NEWS: लाडली बहना योजना, रतनगढ़ के इन वार्डो में शिविर का आयोजन, ये दस्तावेज लेकर पहुंचे साथ, पढ़े खबर

लाडली बहना योजना, रतनगढ़ के इन वार्डो में शिविर का आयोजन, ये दस्तावेज लेकर पहुंचे साथ, पढ़े खबर

NEWS: लाडली बहना योजना, रतनगढ़ के इन वार्डो में शिविर का आयोजन, ये दस्तावेज लेकर पहुंचे साथ, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

नीमच। शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद रतनगढ़ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा के द्वारा क्षेत्र में शासन की महत्वपूर्ण लाड़ली बहना योजनान्तर्गत शत प्रतिशत हितग्राहियो के फार्म भरने हेतु वार्डवार दल का गठन किया गया। उक्त दल प्रतिदिन निकाय क्षेत्र में पात्रता मे आने वाले हितग्राही जिनकी आयु 23 वर्ष से 59 वर्ष की महिलाओ के आवेदन फार्म दिनांक 25.03.2023 से 30.03.2023 तक प्रतिदिन वार्डवार केम्प आयोजन कर निर्धारित तिथी अनुसार योजना के फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे एवं आफलाइन प्राप्त किये जायेंगे। 

जिसमे शनिवार को को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक वार्ड क्रं. 1 व 2 छावंनिया चौक एवं वार्ड क्रं. 3 गोवर्धनाथ मदिर के पास तैली चौक व 26 मार्च को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक वार्ड क्रं. 4 बोहरा घाटी वार्ड क्रं. 5 कुम्हार गली, गुंदीखेडा वार्ड क्रं. 6 माहेश्वरी धर्मशाला, दिनांक- 27 मार्च को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक वार्ड क्रं. 7, 8 देवनारायण मंदिर के पास वार्ड क्रं. 9 सब्जी मण्डी परिसर रविन्द्र वाचनालय, दिनांक 28 मार्च समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक वार्ड क्रं. 10 एवं 11 सब्जी मण्डी परिसर रविन्द्र वाचनालय, वार्ड क्रं. 12 नगर परिषद कार्यालय, दिनांक 29 मार्च को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक वार्ड क्रं. 13 नगर परिषद कार्यालय, दिनांक- 30 मार्च को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक वार्ड क्रं. 14 तहसील टप्पा कार्यालय, वार्ड क्रं. 15 रामजानकी मंदिर गुंजालिया मे भरे जावेंगे। 

उक्त आवेदन फार्म भरने हेतु परिवार की समग्र आईडी, स्वयं की समग्र आईडी, स्वयं का आधार कार्ड, बैक पास बुक की प्रति एवं अपडेट मोबाईल नं. सहित शिविर स्थल पर पहुंचकर उक्त योजना का लाभ लें। लाडली बहना योजना का लाभ लेने हेतु नगर परिषद अध्यक्ष सुगनाबाई-कचरूलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष किरण-शिवनंदन छीपा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा एवं समस्त पार्षदगण द्वारा द्वारा नगर के नागरीका से अनुरोध किया गया की अधिक से अधिक संख्या मे आयोजित शिविर मे पहुंचकर योजना का लाभ प्राप्त करें।