BIG NEWS : अब जननी एक्सप्रेस में भी तस्करी,तलाशी में मिली MD ड्रग,दलोदा का ललित और नाहरगढ़ का सुभाष धराया,रिंगनोद पुलिस की कार्यवाही,पढ़े ये खबर
अब जननी एक्सप्रेस में भी तस्करी,तलाशी में मिली MD ड्रग,दलोदा का ललित और नाहरगढ़ का सुभाष धराया

जावरा /14 जुलाई , रतलाम जिले के रिंगनोद थानांतर्गत पुलिस ने जननी एक्सप्रेस में तस्करी कर ले जाई जा रही एमडीएमए ड्रग्स जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो वाहन के चालक बताए जाते हैं। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए आंकी गई है।
सूत्रों ने बताया कि बीती देर रात्रि रिंगनोद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीतामऊ की ओर से आ रही जननी एक्सप्रेस को रोककर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को गाड़ी में से 100 ग्राम अवैध एमडीएमए मादक पदार्थ मिला। पुलिस ने वाहन में सवार दोनों युवकों से इस बारे में पूछताछ की तो वे सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों के नाम ललित निवासी दलौदा व सुभाष बैरागी निवासी नाहरगढ़ थाना मंदसौर बताए जाते हैं।