BIG NEWS: महू नीमच हाइवे पर बड़ा हादसा, बरखेड़ा ब्रिज पर भिड़ी XUV ओर कार,पति पत्नी सहित पांच गंभीर घायल,ये राजस्थान के सभी,पढ़े ये खबर

महू नीमच हाइवे पर बड़ा हादसा, बरखेड़ा ब्रिज पर भिड़ी XUV ओर कार,

BIG NEWS: महू नीमच हाइवे पर बड़ा हादसा, बरखेड़ा ब्रिज पर भिड़ी XUV ओर कार,पति पत्नी सहित पांच गंभीर घायल,ये राजस्थान के सभी,पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी: महु नीमच हाईवे बरखेड़ा पंथ ब्रिज के समीप सोमवार सुबह करीब 6 बजे दो कारों की टक्कर हो गई। हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें टोल एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल मंदसौर रेफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति 800 कार RJ27 cb 1640 में सवार दिनेश पिता नारायण (25) निवासी पंचदेवड़ा, चित्तौड़गढ़, किशन पिता श्यामलाल (32) निवासी ओलाना का खेड़ा, राजसमंद, महेंद्र (32) निवासी जडोल, भीलवाड़ा, दीपक पिता गेहरीलाल (35) निवासी भीलवाड़ा तथा अनिल पिता पृथ्वीराज (32) निवासी राजसमंद भीलवाड़ा से धर्मराजेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बरखेड़ा ब्रिज के पास उनकी कार की XUV वाहन क्रमांक RJ 09 CE 2395 से टक्कर हो गई। दूसरी ओर XUV कार में सवार तनुज पिता हेमंत कुमार (25) निवासी पंचदेवड़ा, चित्तौड़गढ़, जो चित्तौड़गढ़ से रतलाम अपनी पत्नी को लेने जा रहा था, वह भी हादसे में घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मल्हारगढ़ पुलिस और 112 डायल आरक्षक अनिल परमार, जसवंत धनगर, कौशल व्यास मौके पर पहुंची। साथ ही टोल इमरजेंसी टीम CRO मनोहर धनगर, एंबुलेंस पायलट नरेंद्र सिंह सिसोदिया, क्रेन ऑपरेटर गोविंद राठौर एवं सहायक राहुल बृजवानी ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंदसौर पहुंचाया। क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया गया।