BIG BREAKING: नाबालिग का पीछा कर की छेड़छाड़, पीडि़ता ने थाने पहुंच की शिकायत, बघाना पुलिस ने की आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, पढ़े खबर
नाबालिग का पीछा कर की छेड़छाड़, पीडि़ता ने थाने पहुंच की शिकायत, बघाना पुलिस ने की आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, पढ़े खबर

नीमच। उपनगर बघाना निवासी एक नाबालिग का उसके ही पड़ोसी द्वारा लगातार पीछा करने बुरी नियत से घूरने व जबरन शादी रचाने की बात को लेकर पीडि़ता की शिकायत पर बघाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार नाका नम्बर 4 सादड़ी रोड निवासी एक नाबालिग ने बघाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले आसिफ द्वारा लगातार उसका पीछा जाकर बुरी नियत से घूरता है। इतना ही नहीं वह उससे जबरन शादी करने की बोलता है।
जिससे परेशान होकर पीडि़ता बघाना थाने पहुंची। जहां उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354, 354घ तथा 7/8 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।