BIG NEWS : नगर पालिका स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा, यंग स्टार व एनएफए विजयी, खिलाड़ियों का इन्होंने किया उत्साहवर्धन, तो ये निर्णायकों में रहें मौजूद, पढ़े खबर

नगर पालिका स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा

BIG NEWS : नगर पालिका स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा, यंग स्टार व एनएफए विजयी, खिलाड़ियों का इन्होंने किया उत्साहवर्धन, तो ये निर्णायकों में रहें मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान परआयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के तहत 07 अगस्त को दो रोमांचक मैच खेले गए। प्रथम मैच यंग स्टार व हीरोज क्लब के बीच खेला गया जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीम दो-दो गोल की बराबरी पर रही। मैच का फैसला ट्राई बेकर से हुआ जिसमें यंग स्टार ने विजयी होकर अगले दौर में प्रवेश किया। 

इसी प्रकार दूसरा मैच एनफए व ग्वालटोली के बीच खेला गया। इस मैच में एनफए ने 2-1 से विजयी होकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस दौरान एनएसजी ग्रुप के एडमिन विवेक खंडेलवाल ने मैच में बाल बॉय की भूमिका निभाने वालेअंडर 16 टीम के खिलाड़ियों को ग्रुप की ओर से पुरस्कार स्वरूप टी-शर्ट प्रदान करने की घोषणा की। 

उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए के अनिल सुराह एवं सत्तार खान ने बताया कि, मैच में अतिथि के रूप में समाजसेवी रविंद्र मेहता, अशफाक मोहम्मद व वरिष्ठ पत्रकार विवेक सोनू खंडेलवाल, भारत सिंह सोलंकी  ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथिगणों में अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेल कर नीमच के फुटबॉल को ऊंचाइयां प्रदान करने व नीमच का नाम फुटबॉल के क्षेत्र में रोशन करने की बात कही। 

मैच में निर्णायक के रूप में मोहम्मद रफीक अब्बासी (रफ्फु), राजेश निर्माण, अब्दुल हमीद, विजेंद्र सिंह, बेंस, रफीक हाशमी, सईदुद्दीन अंसारी ने अपनी सेवाएं प्रदान की! इस दौरान नपा पार्षद रामचंद्रधनगर, समाजसेवी मितुल मित्तल, हरीश शर्मा, डीएफए पदाधिकारी रमेश थापा, अनिल सुराह, राजू सैनी, राकेश अहीर, विमलेश अहीर सहित बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा एवं राजेश पप्पू मंगल ने किया।