BIG NEWS : सिंगोली पुलिस ने सूदखोरों पर कसा शिकंजा, 60 प्रतिशत ब्याज से मोटी रकम वसूलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, फरियादी की शिकायत के बाद खाकी का बड़ा एक्शन, पढ़े खबर

सिंगोली पुलिस ने सूदखोरों पर कसा शिकंजा

BIG NEWS : सिंगोली पुलिस ने सूदखोरों पर कसा शिकंजा, 60 प्रतिशत ब्याज से मोटी रकम वसूलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, फरियादी की शिकायत के बाद खाकी का बड़ा एक्शन, पढ़े खबर

सिंगोली। एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन, जावद एसडीओपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन में सुदखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिंगोली थाना प्रभारी बी.एल भाबर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ग्राम आंतला में सूदखोरी और हफ्ता वसूली के दो आरोपियों पर सिगोली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 25.05.2025 को फरियादी रतनलाल पिता चुन्नीलाल जटिया निवासी ग्राम विजयातलाई थाना सिंगोली द्वारा आरोपीगण अमरचंद पिता मेघानाथ कालबेलिया और उदयनाथ पिता जोघानाथ कालबेलिया निवासी ग्राम कनकपुरा के विरूद्ध तीन लाख रूपये उधारी के बदले 60 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से रूपये लेना तथा हफ्ता वसूली करना एवं ब्याज के पैसे समय पर नही देने पर अश्लील गाली गलोच कर जात से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट की। 

जिस पर सिंगोली पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 89/2025 धारा 296, 351 (2), 119 (1), बीएनएस एवं मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की बारा 3 व 4 के तहत प्रकरण, दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बी.एल भाबर एवं सिंगोली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।