BIG NEWS : पल्लवी होटल में पुलिस की दबिश, अवैध लाभ कमाते पकड़ाएं कई युवक, मौके से नगदी सहित ये उपकरण जप्त, मामला सीतामऊ थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर
पल्लवी होटल में पुलिस की दबिश

मंदसौर। एसपी विनोद कुमार मीणा के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को जुआ / सट्टा व अन्य अवैध गतिविधियां करने वाले अपराधीयो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य मे दिनांक- 13 अक्टूबर को गरोठ एएसपी सुश्री हेमलता कुरील व सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति के नेतृत्व में थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के द्वारा टीम गठित की गई। जिसके बाद द्वारा कस्बा सीतामऊ के होटल पल्लवी में दबीश देकर 10 आरोपीगणो को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा व आरोपीयो के कब्जे से 47 हजार 120 रु. राशी व ताश के पत्ते जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रभावी कार्यवाही की।
यह आरोपी गिरफ्तार-
- प्रभु पिता सालगराम माली उम्र 41 साल निवासी क्यामपुर
- पवन पिता हिरादास बैरागी उम्र 34 साल निवासी पतलासी कला
- गोविन्द पिता दशरथ टांक उम्र 39 साल निवासी लदुसा
- राधेश्याम पिता शोभाराम पाटीदार उम्र 41 साल निवासी सुरजनी
- हमीद पिता शेरअली खान उम्र 50 साल निवासी सुरजनी
- घनश्याम पिता मांगु राठोर उम्र 45 साल निवासी लदुना
- कैलाश पिता जादवराम उम्र 42 साल निवासी सेमलिया काजी
- बिट्टु उर्फ धिरज पिता मनोहरदास बैरागी उम्र 24 साल निवासी सीतामऊ
- राधेश्याम पिता विनोद पोरवाल उम्र 32 साल निवासी गाडरीया थाना नाहरगढ
- चंचल पिता रमेशचन्द्र गुप्ता उम्र 37 साल निवासी नई आबादी मन्दसौर
जप्त मश्रुका- 47 हजार 120 रु. नगदी व 52 ताश के पत्ते
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मोहन मालवीय, उपनिरीक्षक विकास गेहलोत, उपनिरीक्षक रामलाल दडींग, आरक्षक नवनीत उपाध्याय, प्रआर मनोहर मसानिया, आर. अनिल शर्मा, आर. इन्द्रजितसिंह, आर. नरेन्द्रसिंह, आर. राहुल सिंह, आर. नन्दकिशोर वर्मा, आर. मनीष पाटीदार, आर. राहुल सियार, आर. लखन धनगर, आर. अरविन्द सुरावत और सेनिक नरेन्द्रसिंह का विशेष योगदान रहा।