SHOK KHABAR: मानीबाई व्यास का निधन, परिवार में शौक, समाजजनों ने दी श्रद्धांजलि
मानीबाई व्यास का निधन, परिवार में शौक, समाजजनों ने दी श्रद्धांजलि

नीमच। भादवामाता के निवासी 90 वर्षीय श्रीमती मानीबाई स्व. मोहनलाल जी व्यास की धर्मपत्नी का आज बुधवार को प्रात:काल 5 बजे देवलोक गमन हो गया। श्रीमती मानीबाई बड़े ही नियम से रोजाना मंदिर जाना उनकी आदत में था। आप धार्मिक हंसमुख सरल मृदूभाषी व्यक्तित्व की धनी रही। उनकी अंतिमयात्रा में रिश्तेदाररों, समाजजनों व गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर उन्हें आखरी विदाई दी। शमशान स्थल पर समाज के वरिष्ठजनों व गणमान्यजन के द्वारा शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।