BIG NEWS : उफान भरती शिप्रा नदी में गिरी कार, ये लोग हुए लापता, रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला सुराग, वाहन में पुलिसकर्मी होने की शंका, प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी घटना, पढ़े खबर
उफान भरती शिप्रा नदी में गिरी कार

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार रात करीब 9 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां बारिश के कारण उफान पर चल रही क्षिप्रा नदी में बड़े पूल से एक कार गिर गई, जिसमें 2 से 3 लोगों के होने की जानकारी सामने आई है, सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन रविवार सुबह 7 बजे तक कार और उसमें सवार लोगों का सुराग नहीं मिल सका।
दरअसल, बारिश के कारण क्षिप्रा नदी उफान पर हैं, इसलिए सुरक्षा के लिए नदी पर स्थित बड़े पूल पर शनिवार रात एएसआई लोकेश सिंह तोमर तैनात थे। इसी दौरान जूना सोमवारिया की ओर से आ रही कार पूल पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई और रेलिंग नहीं होने से नीचे नदी में जा गिरी।
चार घंटे रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला सुराग-
जब तक किसी को कुछ सूझता इससे पहले ही पानी के तेज बहाव में कार डूब गई, सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त संतोष टैगोर, एनडीआरएफ, होमगार्ड, नगर निगम की मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात एक बजे तक अभियान चलाने के बावजूद कार और उसमें सवारों का कोई सुराग नहीं मिल सका.
एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और आरक्षक आरती पाल ग्राम गुराडिया सांगा लापता महिला की तलाश के लिए कार से चिंतामणि जा रहे थे। इसी दौरान कार पूल से नदी में जा गिरी।
भीड़ बनी आफत-
घटना के बाद पुलिस प्रशासन और सर्चिंग टीम को अंधेरे के कारण काफी परेशानी होती नजर आई अधिकारी ने टॉर्चों के साथी सभी वाहनों की हेडलाइट से नदी में उजाला करने का प्रयास किया। इस दौरान घटना का पता चलते ही बड़े पूल पर सैकड़ों लोग जमा हो गए, जिन्हें हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ रही थी। आशंका थी कि रेलिंग नहीं होने से कोई और नदी में ना गिर जाए।
पुलिसकर्मी होने की शंका-
रविवार सुबह करीब 6:30 बजे प्रशासन ने 13 वोट को नदी में उतर कर सर्चिंग अभियान शुरू किया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि इस बीच जानकारी मिली कि कार में तीन लोग सवार थे। इनमें दो एसआई और एक महिला आरक्षक थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शंका की वजह तीनों को कॉल किया जा रहा है, लेकिन कोई कॉल अटेंड नहीं कर रहा है. हालांकि कर निकालने और उसमें निकले लोगों की श्रीनाथ के वादी स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई कैसे हुई घटना-
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह गणेश विसर्जन कर रात 8.55 बजे अपनी बहन के साथ एक्टिवा से लौट रहे थे। इसी दौरान जूना सोमवारिया की ओर से आ रही व्हाइट क्रेटा कार बड़े पुल से क्षिप्रा नदी में गिर गई, कार में मैंने आगे चालक सहित दो लोगों को सवार देखा. पीछे की सीट पर कोई था या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।