NEWS : नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स का एक और धमाका ,एक्वथलॉन मिनी और सब जूनियर में एक तरफा जीत,इन इन ने मारी बाजी,पढ़े ये खबर

नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स का एक और धमाका ,एक्वथलॉन मिनी और सब जूनियर में एक तरफा जीत,इन इन ने मारी बाजी

NEWS : नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स का एक और धमाका ,एक्वथलॉन मिनी और सब जूनियर में एक तरफा जीत,इन इन ने मारी बाजी,पढ़े ये खबर

नीमच -  29 वी राज्य स्तरीय ट्रायथलॉन और एक्वथलॉन प्रतियोगिता उज्जैन में आयोजित हो रही है जहां नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियो ने किया एक तरफा कब्जा । वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी व मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले ही दिन  22 अगस्त को हुई एक्वथलॉन प्रतियोगिता में स्विमिंग और रनिंग में नीमच मिनी ग्रुप के खिलाड़ियो ने कमाल का प्रदर्शन किया व ट्रायथलॉन जिला सेक्रेटरी नितेश शर्मा व कोच नीलेश घावरी के नेतृत्व में लक्ष्य तेजप्रकाश धारवाल ने गोल्ड मैडल, अनुज दिनेश मोहिल ने सिल्वर मैडल पर कब्जा किया तो मिनी गर्ल्स में अस्मि मयंक कटारिया ने गोल्ड मैडल , स्तुति मनीष अग्रवाल ने सिल्वर मैडल व रिद्धि मयंक राठौर ने ब्रॉन्ज़ जीत एक तरफा तीनो मैडल नीमच के नाम किये । 

वही सब जूनियर बॉयज से आरुष आशीष गोदावत ने गोल्ड मैडल एवं हेमन्त रतन माली को ब्रोंज मैडल पर सफलता मिली तो गर्ल्स में जितिका राजेंद्र यादव ने सिल्वर मैडल जीत नीमच को गौरान्वित किया । मिनी बॉयज में आरव निलेश बाफना 4th व निधिश्वरम मयंक राठौर को 6th पोजिशन इसी तरह गर्ल्स मिनी ग्रुप में 5th कनिष्का संजय गहलोत तो 6th पोजिशन पर भव्या आशीष गोदावत ने शानदार प्रदर्शन किया । यह रिजल्ट नीमच न पा कोचेस नीलेश घावरी , आयुष गौड़ , सुधा सोलंकी , समीर सिंह जादोन , अभिषेक अहीर व रोहित अहीर की मेहनत पेरेंट्स की इच्छा शक्ति का परिणाम है। स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब , फिजिकल एजुकेशन ऑफ इंडिया , ट्रायथलन एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियो की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी ।