BIG NEWS : दूसरी किश्त खाते में डलवाने के लिए मांगी घूस, जब शिकायत पहुंची लोकायुक्त, तो टीम का बड़ा एक्शन, इस गांव का सरपंच रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, मामला प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा, पढ़े खबर
दूसरी किश्त खाते में डलवाने के लिए मांगी घूस

रतलाम। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को बीती दिनांक- 15 अप्रैल 2025 को आवेदक विनोद डाबी निवासी ग्राम बिंजाखेड़ी जिला रतलाम ने शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि उसकी मां सुगन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति की दूसरी किस्त अपनी मां के खाते में डलवाने के लिए आवेदक, घनश्याम कुमावत, सरपंच ग्राम पंचायत इटावा खुर्द से मिला तो उसके द्वारा आवेदक से 20 हज़ार रिश्वत की मांग की।
शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही की जाकर घनश्याम कुमावत, सरपंच ग्राम पंचायत इटावा खुर्द द्वारा आवेदक से 20 हजार रुपए की मांग प्रमाणित पाई गई। प्रारंभिक कार्यवाही उपरांत दिनांक- 17 अप्रैल 2025 को ट्रैप आयोजित कर आरोपी घनश्याम कुमावत, सरपंच ग्राम पंचायत इटावा खुर्द को आवेदक से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह कार्यवाही आरोपी सरपंच के निवास पर की गई।
उक्त कार्यवाही में लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिनेश पटेल, निरीक्षक हीना डावर, आरक्षक इसरार, प्रआर हितेश ललावत, अनिल अटोलिया, श्याम शर्मा व नेहा मिश्रा शामिल रहें।