NEWS : पिपलियामंडी में कीटनाशक दवा छिड़काव, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के प्रयास, नगर परिषद ने छेड़ा अभियान, कुछ यूं हुई शुरुआत, पढ़े खबर

पिपलियामंडी में कीटनाशक दवा छिड़काव

NEWS : पिपलियामंडी में कीटनाशक दवा छिड़काव, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के प्रयास, नगर परिषद ने छेड़ा अभियान, कुछ यूं हुई शुरुआत, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। बरसात के मौसम में बढ़ते मच्छरों और मौसमी बीमारियों की रोकथाम को देखते हुए नगर परिषद पिपलियामंडी ने बड़ा कदम उठाया है। परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया के निर्देश पर आज नगर के मुख्य मार्गों, मोहल्लों और गलियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव अभियान प्रारंभ किया गया। 

नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि, मलेरिया, डेंगू सहित अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए यह अभियान नगर के सभी 15 वार्डों में डोर-टू-डोर चलाया जाएगा। परिषद की टीम ने आज सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहकर छिड़काव किया। इस दौरान CMO प्रवीण सेन ने भी जानकारी देते हुए कहा, कि परिषद की टीमें नियमित रूप से हर वार्ड में पहुंचकर कीटनाशक छिड़काव सुनिश्चित करेंगी, ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी फैलने से पहले ही नियंत्रण पाया जा सके। 

देवरिया ने नागरिकों से अपील की है कि, वे घरों और आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, पानी को जमा न होने दें और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि, प्रशासन और नागरिकों के संयुक्त प्रयास से ही बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। अभियान की शुरुआत होते ही नगरवासियों में संतोष और राहत का माहौल देखने को मिला। लोगों ने नगर परिषद के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समय की मांग बताया।