NEWS : CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, नीमच की जयनी लढ़ा ने मारी बाजी, इतने प्रतिशत अंक किए प्राप्त, पढ़े खबर

CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित

NEWS : CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, नीमच की जयनी लढ़ा ने मारी बाजी, इतने प्रतिशत अंक किए प्राप्त, पढ़े खबर

नीमच। मंडी व्यवसायी एवं ज्योति गृह उद्योग के संचालक गोविंद लढा की सुपुत्री पवन लढा की भतीजी जयनी लढ़ा ने मंगलवार को जारी कक्षा 12वीं CBSE बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय कार्मेल कॉन्वेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

साथ ही अकाउंट्स और बिजनेस विषय में 99 अंक पाकर अपने परिवार एवम कार्मल कान्वेंट स्कूल का नाम रोशन किया। परीक्षा में उत्तीर्ण लढा को समस्त परिवारजनों ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ऐसे ही आगे मेहनत करें एवं अपने अभिभावक, और स्कूल कानाम विश्व पटल पर अंकित करें।