NEWS: राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, युवाओं को लेकर की बड़ी ये घोषणा, पढ़े खबर

राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, युवाओं को लेकर की बड़ी ये घोषणा, पढ़े खबर

NEWS: राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, युवाओं को लेकर की बड़ी ये घोषणा, पढ़े खबर

भोपाल। आज शहडोल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुए राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर ऋण वितरण कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा शामिल भी हुए। मध्य प्रदेश में रोजगार के लिए किए जा रहे नवाचार के तहत प्रदेश के हर जिले में आज रोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न हुए। 

रोजगार दिवस कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि 12 जनवरी 2022 को सवा पांच लाख लोगों को स्वरोजगार दिया गया, 50 दिन से भी कम समय में फिर 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है। और ये सब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कारण ही संभव हुआ है।

मंत्री सखेलचा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पांच हजार स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, उन्हें ऑनलाइन मार्केटिंग से जोड़ने एवं उत्पादों की पैकेजिंग के लिए पांच हजार समूहों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि हम इन समूहों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध करा सकें। हमने इसके लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनियों के साथ पहले से ही करार किया हुआ है और ये कम्पनियां इन समूहों से कमिशन भी नहीं लेंगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री की सोच बिल्कुल स्पष्ट है, वे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं, अलग-अलग जिलों में जाते हैं, हजारों लोगों से संवाद करते हैं । वे सचिवालय में कम, जनता के बीच जाकर अधिक कार्य करते हैं। उसका ही असर आज दिखाई दे रहा है, जिससे प्रदेश के हर वर्ग के साथ युवा भी सशक्त हो रहे हैं। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे के अवगत कराते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना में 1 से 50 लाख रुपए तक का लोन दिलाया जाएगा, जिसमें हमारी सरकार 3% ब्याज अनुदान देगी।

उन्होंने कहा कि इस साल एक लाख युवाओं को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है। हर महीने में एक दिन रोजगार दिवस मनाया जायेगा। आज 25 फरवरी को रोजगार दिवस के माध्यम से प्रदेश के 5 लाख 6 हजार लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज 25 फरवरी को रोजगार दिवस के माध्यम से प्रदेश के 5 लाख 6 हजार लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। 29 मार्च को फिर से रोजगार दिवस मनाकर लाखों लोगों को रोजगार दिया जायेगा। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये भी बताया कि हमने रोजगार देने के लिए यह अभियान शुरू किया है। जिससे युवा और महिलाएं सशक्त हो रही हैं। 12 जनवरी 2022 को हमने 5 लाख 26 हजार लोगों को लोन दिया था और आज 5 लाख 6 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के ​लिए लोन ​दे रहे हैं, अकेले शहडोल के 10 हजार से अधिक लोग इसमें शामिल हैं।

साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के कारण कठिन समय था, लेकिन हमने न विकास के कार्यों को रुकने दिया, न ही जनकल्याण के कार्य रुके, हम हमेशा प्रगतिपथ पर आगे बढ़ते रहे। इस रोजगार दिवस कार्यक्रम में 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना आदि में राशि का वितरण किया गया, जिसमें शहडोल जिले के 10 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए।