BIG NEWS : नीमच स्टेशन पर उतारते ही बेसुध हुए टीसी, और हो गई अमित प्रेमी की मौत, रेलवे विभाग और परिजनों में शोक की लहर, आज जिला अस्पताल में हुआ पीएम, पढ़े खबर
नीमच स्टेशन पर उतारते ही बेसुध हुए टीसी

नीमच। नीमच रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम अचानक घटी घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। रतलाम मंडल में पदस्थ टीसी (टिकट कलेक्टर) अमित प्रेमी (44) निवासी कृष्णा नगर की ट्रेन से लौटते समय तबीयत बिगड़ने के बाद स्टेशन पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को अमित प्रेमी ट्रेन लेकर गुना गए थे। वापसी यात्रा के दौरान जावरा के पास अचानक उनकी तबीयत खराब हुई, उन्होंने इसे सामान्य एसिडिटी समझकर नजर अंदाज किया। मंदसौर पहुंचने तक परेशानी बढ़ने लगी, तो उन्होंने एक यांत्री से दवा भी ली। कुछ सहयात्रियों ने डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने कहा कि, नीमच पहुंचते ही इलाज कराऊंगा।
प्लेटफॉर्म पर अचानक गिरे-
शाम करीब चार बजे ट्रेन जैसे ही नीमच स्टेशन पर पहुंची, तो अमित प्लेटफॉर्म पर अचानक गिर पड़े। यात्रियों और रेलवे स्टाफ ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग और परिजनों में शोक की लहर छा गई। अमित प्रेमी का निधन हृदयाघात से होना बताया जा रहा है। हालांकि बुधवार सुबह मृतक अमित प्रेमी का पीएम जिला अस्पताल में होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अब पीएम रिपोर्ट में अमित प्रेमी की मौत का असल कारण स्पष्ट हो जाएगा।