BIG NEWS : पहले हुई ये शिकायत,फिर अफसर मौके पर! नीमच मंडी में SDM की दबिश से हिल गया सिस्टम,औचक निरीक्षण में खुली मंडी की अव्यवस्था की पोल, सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई के संकेत, पढ़े ये खबर
सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई के संकेत,
26 जनवरी से पहले मंडी में फैली अव्यवस्थाओं पर SDM की अचानक दबिश, मचा हड़कंप
साफ-सफाई और गंदगी को लेकर कृषि उपज मंडी नीमच पहुंचे प्रशासक SDM संजीव साहू, दिए सख्त निर्देश
नीमच | गणतंत्र दिवस से पहले कृषि उपज मंडी नीमच में फैली अव्यवस्थाओं और साफ-सफाई को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया। शुक्रवार को मंडी समिति के प्रशासक एवं प्रभारी के रूप में SDM नीमच संजीव साहू अचानक मंडी परिसर पहुंचे, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

दरअसल, बीते कुछ दिनों से मंडी परिसर में गंदगी, अव्यवस्थित कचरा निपटान और साफ-सफाई की बदहाल स्थिति को लेकर मंडी व्यापारी संघ द्वारा प्रशासन के समक्ष लगातार शिकायतें की जा रही थीं। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए SDM संजीव साहू ने मौके पर पहुंचकर हालात का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान SDM ने मंडी परिसर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और साफ-सफाई व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने, कचरे के नियमित उठाव और स्वच्छता बनाए रखने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व से पहले मंडी में किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भरद्वाज, मंडी सचिव उमेश भसेड़िया, CMO दुर्गा बामनिया, मंडी व्यापारी प्रतिनिधि नवल मित्तल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। व्यापारी संघ ने मंडी में व्याप्त समस्याओं को सीधे प्रशासन के सामने रखा और शीघ्र समाधान की मांग की।
गौरतलब है कि वर्तमान में कृषि उपज मंडी समिति भंग है, ऐसे में SDM संजीव साहू के पास प्रशासक का प्रभार है। इसी जिम्मेदारी के तहत उन्होंने मंडी की व्यवस्थाओं को लेकर सख्ती दिखाई और व्यवस्थाओं में सुधार के संकेत दिए।
प्रशासन की इस अचानक कार्रवाई से यह साफ है कि गणतंत्र दिवस से पहले मंडी को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने को लेकर प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही के मूड में नहीं है।
