मंडी भाव आज के : नीमच-मनासा मंडी रिपोर्ट: कलौंजी, इसबगोल व मैथी तेज, सोयाबीन-प्याज में गिरावट,मसाला व औषधीय फसलों में तेजी, तिलहन और प्याज के भाव रहे नरम,पढ़े पूरी रिपोर्ट यहाँ
नीमच-मनासा मंडी रिपोर्ट: कलौंजी, इसबगोल व मैथी तेज, सोयाबीन-प्याज में गिरावट,मसाला व औषधीय फसलों में तेजी, तिलहन और प्याज
नीमच/मनासा | (महेंद्र अहीर प्यासा ,मनीष जोलानिया)२0 जनवरी 2026
कृषि उपज मंडियों में आज मिले-जुले रुझान देखने को मिले। नीमच मंडी में कलौंजी 200, इसबगोल 300, मैथी व मूंगफली 100 रुपए प्रति क्विंटल तेज रही। वहीं तिल्ली, प्याज, सोयाबीन और अलसी के भाव नरम दर्ज किए गए। दूसरी ओर मनासा मंडी में गेहूं, सोयाबीन और लहसुन की आवक अधिक रही।

नीमच मंडी भाव (₹ प्रति क्विंटल)----------
गेहूं: 2297 से 2811
मक्का: 1540 से 2314
उड़द: 5000 से 7301
चना: 4000 से 5480
डालर चना: 4301 से 8301
तुअर: 4000

सोयाबीन: 4201 से 5200 (75 रुपए नरम)
रायड़ा: 4000 से 7400
मूंगफली: 6000 से 6700 (100 रुपए तेज)
पोस्ता: 11000 से 15100
मैथी: 3800 से 6100 (100 रुपए तेज)
अलसी: 7100 से 8211 (70 रुपए नरम)
धनिया: 5500 से 10280
अजवाइन: 10500 से 13800
इसबगोल: 10800 से 14500 (300 रुपए तेज)

असगंध: 5300 से 34786
लहसुन: 4000 से 14602
मसूर: 6000 से 6971
कलौंजी: 17900 से 24013 (200 रुपए तेज)
तिल्ली: 7600 से 9551 (100 रुपए नरम)
जीरा: 11100 से 21175
प्याज: 395 से 1818 (100 रुपए नरम)
चिया सीड: 11000 से 23700
-----------------------------------------------------------------

मनासा मंडी भाव (₹ प्रति क्विंटल)
गेहूं (आवक 600): 2472 से 2713
मक्का (आवक 365): 1411 से 1800
उड़द (आवक 13): 5350 से 6201
चना (आवक 33): 4500 से 5140
मसूर (आवक 2): 5851
सोयाबीन (आवक 940): 3700 से 5526
रायड़ा (आवक 37): 5601 से 6661
मेथी (आवक 41): 4401 से 5620
अलसी (आवक 5): 7401 से 7870
धनिया (आवक 25): 8500 से 9701
इसबगोल (आवक 8): 11000 से 13860
लहसुन (आवक 260): 3551 से 19000
प्याज (आवक 195): 285 से 1395
चिया (आवक 9): 17000 से —
किसानों के लिए संकेत----
नीमच मंडी में मसाला व औषधीय फसलों में तेजी बनी हुई है, जबकि तिलहन और प्याज में दबाव नजर आ रहा है। किसान अपनी उपज बेचने से पहले मंडी रुझान देखकर निर्णय लें।