NEWS- RSS के 100 साल पूरे: रूपेटा में आज सकल हिंदू समाज का विशाल सम्मेलन, मनोज परमार करेंगे संबोधित.पढ़े खबर
नागदा- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर संपूर्ण देश में 'सकल हिंदू समाज' के सम्मेलनों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में नागदा तहसील के ग्राम रूपेटा में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन दिनांक 25 जनवरी रविवार को समय सुबह 10 बजे होने जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज जी परमार (इंदौर) सम्मिलित होंगे और समाज को संबोधित करेंगे।

एकता और समरसता का संदेश
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गांव रूपेटा के श्री भगीरथ पाटीदार एवं प्रदेश महामंत्री श्री ओमप्रकाश परमार 'नागराज' ने बताया कि यह आयोजन हिंदू समाज की एकजुटता, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

मुख्य आकर्षण:मुख्य वक्ता: श्री मनोज जी परमार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय बलाई महासंघ)।
* विषय: संघ के 100 वर्ष और राष्ट्र निर्माण में हिंदू समाज की भूमिका।
* उद्देश्य: सर्व हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोना।
*सनातनी बंधुओं से विशेष अपील*
प्रदेश महामंत्री श्री ओमप्रकाश परमार नागराज ने क्षेत्र के समस्त सनातनी हिंदू भाई-बहनों से भावपूर्ण निवेदन किया है कि इस गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारें। उन्होंने कहा, "यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़ने और संगठित शक्ति का प्रदर्शन करने का अवसर है। आप सभी की उपस्थिति इस 'सकल हिंदू समाज' के संकल्प को सफल बनाएगी।
