BIG NEWS : डोडाचूरा तस्करी में ‘स्कॉर्टिंग गैंग’ का भंडाफोड़,गादोला से क्रूजर में बांसवाड़ा जा रही थी खेप,आगे अपाचे से रास्ता क्लियर कर रहे थे युवक,18 किलो 640 ग्राम डोडाचूरा जब्त,3 आरोपी गिरफ्तार,पीछा करते वक्त पुलिस से हुई झड़प,टीम घायल,पढ़े ये खबर
डोडाचूरा तस्करी में ‘स्कॉर्टिंग गैंग’ का भंडाफोड़,गादोला से क्रूजर में बांसवाड़ा जा रही थी खेप,आगे अपाचे से रास्ता क्लियर कर रहे थे युवक,18 किलो 640 ग्राम डोडाचूरा जब्त,
प्रतापगढ़ ....।
एसपी बी. आदित्य के निर्देशन में जिलेभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रठांजना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डीएसटी की सूचना पर 27 जनवरी को साकरिया–चनियाखेड़ी मार्ग पर नाकाबंदी कर डोडाचूरा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया।

रठांजना सीआई विजेंद्र सिंह ने बताया कि अपाचे मोटरसाइकिल (RJ 12 HS 5895) पर सवार आसिफ खान और फैजान अजमेरी (दोनों निवासी गादोला, थाना रठांजना) पीछे आ रही क्रूजर गाड़ी को स्कॉर्ट कर रहे थे। दोनों युवक आगे-आगे चलकर रास्ता साफ होने की जानकारी दे रहे थे।
इसी दौरान डीएसटी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रूजर वाहन (RJ 35 TA 0707) को रोका। चालक लक्ष्मण मीणा निवासी मोटीखेड़ी थाना सुहागपुरा के कब्जे से एक कट्टे में भरा 18 किलो 640 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया।

पीछा करते वक्त आमने-सामने आई पुलिस और तस्कर---
कार्रवाई के दौरान तस्करी में प्रयुक्त वाहन और पुलिस आमने-सामने आ गए। इस झड़प में पुलिस टीम के जवानों को चोटें भी आईं।
पुलिस ने मौके से डोडाचूरा, तीनों आरोपियों, अपाचे बाइक और क्रूजर वाहन को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा.....
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इससे पहले भी तीन से अधिक बार गादोला से डोडाचूरा की खेप साकरिया होते हुए बांसवाड़ा जिले के एक गांव तक पहुंचा चुके हैं।
दो माह में कई खेप पकड़ी, कुछ निकल भी गईं.....
गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में प्रतापगढ़, रठांजना, सुहागपुरा और पीपलखूंट मार्ग से बांसवाड़ा ले जाई जा रही कई खेपें पुलिस ने पकड़ी हैं, हालांकि कुछ खेपें गंतव्य तक पहुंचने में भी सफल रही हैं।
इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी एएसआई पन्नालाल सहित कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, शिवलाल और ओमप्रकाश की अहम भूमिका रही।