BIG NEWS: घर के बाड़े को बनाया अवैध अड्डा, सूचना पर मंदसौर पुलिस की कार्यवाही, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, मौके से एक गिरफ्तार, अब इसकी तलाश, पढ़े खबर
घर के बाड़े को बनाया अवैध अड्डा, सूचना पर मंदसौर पुलिस की कार्यवाही, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, मौके से एक गिरफ्तार, अब इसकी तलाश, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में एएसपी गरोठ महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुवासरा उप. निरीक्षक शिवांशु मालवीय की पुलिस टीम के द्वारा गत रात्री में आरोपी गोविन्दसिंह के बाडे में से 19 पेटी बीयर व 3 पेटी देशी मसाला अवैध शराब जप्त कर शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार दिनांक 16.05.2022 को पुलिस को गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना मिली थी, कि पुलिस ने आरोपी गोविन्दसिंह पिता श्रवणसिंह रेहटडी का अपने घर के बाडे में अवैध शराब का संग्रहण कर शराब की तस्करी कर रहा हैं। यदि आरोपी गोविन्दसिंह के घर पर तत्काल दबीश दी जाये, तो अवैध शराब के पकडा जा सकता है।
उसके द्वारा संग्रहीत की गयी शराब की पेटीया जप्त की जा सकती हैं। सूचना पर पुलिस थाना सुवासरा के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस टिम तैयार कर मुताबिक सूचना के आरोपी गोविन्दसिंह के घर के बाहर बाडे की तलाशी में 19 पेटी ले-माऊण्ट शराब की तथा 3 पेटी देशी मसाला शराब जप्त कर आरोपी गोविन्दसिंह पिता श्रवणसिंह सौधिया राजपुत निवासी रेहटडी को मोके से गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस फरार आरोपी महेश पिता बालूराम खारोल निवासी सेदरा करनाली थाना सीतामऊ की तलाश में जुट गई है।
सराहनीय कार्य– उप निरीक्षक शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा, उनि. विकास गेहलोत, सउनि. विजय सिंह चौहान, हेमन्त शर्मा, कार्य. प्रआर. योगेश यादव, आरक्षक योगेश शर्मा, मोतीलाल यादव, मनीष पाटीदार, मनीष साँवलिया, सुनील डायमा, और जुझारसिंह का योगदान रहा।