NEWS : जिला कलेक्टर ने किया मनासा शासकीय अस्‍पताल का निरिक्षण, उपलब्‍ध उपचार सुविधाओं का लिया जायजा, फिर इन मरीजों को वितरित किए फुट बास्केट, पढ़े खबर

जिला कलेक्टर ने किया मनासा शासकीय अस्‍पताल का निरिक्षण

NEWS : जिला कलेक्टर ने किया मनासा शासकीय अस्‍पताल का निरिक्षण, उपलब्‍ध उपचार सुविधाओं का लिया जायजा, फिर इन मरीजों को वितरित किए फुट बास्केट, पढ़े खबर

नीमच। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा में नवीन सिविल अस्‍पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर, वहां मरीजों के लिए उपलब्‍ध उपचार सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने सिविल अस्‍पताल में एक्‍सरे कक्ष, लेबोट्री, प्रसूति वार्ड, प्रसूति प्रतिक्षालय, आपातकालीन वार्ड, सोनोग्राफी कक्ष, ओपीडी कक्ष, एनसीडी क्लिनिक, उमंग स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का निरीक्षण कर, मरीजों की जांच एवं उपचार कार्य तथा नि:शुल्‍क दवाई वितरण का जायजा लिया। 

कलेक्‍टर ने की टीबी मरीजों को फूड बास्‍केट वितरित- 

कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सिविल अस्‍पताल मनासा के निरीक्षण दौरान टी.बी. मुक्‍त भारत अभियान के तहत टी.बी. मरीजों की जांच, एक्‍सरे एवं उपचार की जानकारी ली। उन्‍होने पंचायतों को टी.बी. मुक्‍त बनाने के किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्‍टर ने उपस्थित 10 टी.बी. मरीजों को ग्रीनको एवं डीबीएल के सहयोग से नि:शुल्‍क फूड बास्‍केट भी वितरित किए। 

अब तक मनासा क्षेत्र में 350 से अधिक टी.बी. मरीजों को नि:शुल्‍क फूड बास्‍केट जनसहयोग एवं निक्षय मित्रों के सहयोग से वितरित की गई है। कलेक्‍टर ने बी.टी.एल. कंपनी के अधिकारियों से माईक्रो सिंचाई प्रोजेक्‍ट के तहत अब तक हुए निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी भी ली। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एसडीएम पवन बारिया, बीएमओ डॉ.बी.एल. भायल, जनपद सीईओ अरविंद डामोर व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।