BIG NEWS : शिक्षक दिवस, लायंस ऑफ नागदा ने किया इनका सम्मान, प्रशस्ति पत्र किए भेंट, कार्यक्रम में इनकी हुई प्रसंशा, पढ़े खबर

शिक्षक दिवस

BIG NEWS : शिक्षक दिवस, लायंस ऑफ नागदा ने किया इनका सम्मान, प्रशस्ति पत्र किए भेंट, कार्यक्रम में इनकी हुई प्रसंशा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव  
 
नागदा। लायंस क्लब नागदा ग्रेटर एवं लायंस क्लब नागदा के सयुंक्त तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सूरज स्नेह भवन के सृजन हॉल में किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन लायंस के उप प्रनतपाल द्वितीय लायन डॉ. पंकज मारू एवं विशेष अतिथि झोन चेयरपर्सन लायन वीरेंद्र मालपानी तथा पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। स्वागत उद्बोधन लायंस अध्यक्ष द्वय लायन डॉ. हिमांशु दत्त पाण्डेय एवं लायन एन के मिश्र ने दिया।  

कार्यक्रम में शेषशायी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.के. शर्मा, शासकीय विद्यालय मेहतवास की शिक्षिका लेखा पोरवाल, भारत कॉमर्स विद्यालय की उर्वशी शर्मा, राजेश मेहता, राजेंद्र सिंह रानावत, सुन्दरलाल जोशी एवं पुरषोत्तम पुरोहित के साथ स्नेह के डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, डॉ. कविता सोनी, महेश चन्द्र राठौर, गुडिया शर्मा, रमेश सिलावट, राकेश सोनी, चन्दन सिंह, रंजीता तंवर, सुनील गौतम, जीवेन्द्र प्रसाद बिसेन, चेतना सक्सेना, सविता उपाध्याय, दीपिका भावसार, पप्पू पानोला, गौरव नगर, लोकेश चौहा और पूजा खेरवार का प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मान किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लायन डॉ. पंकज मारु ने दिव्यांगजनों की शिक्षा और सशक्तिकरण हेतु स्नेह संस्थान के शिक्षकों के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वरिष्ठ शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सञ्चालन सचिव सुनील त्रिवेदी एवं जाया राठी ने तथा आभार सलीम खान ने माना। इस अवसर पर लायन सतीश बजाज, गोविन्द मोहता, विनय राज शर्मा, कृष्ण कान्त गुप्ता, रवि चौहान, सोनू मारू, मनीष जोनवाल, पिंकी मरमट, सोनू सेन, अनीता परमार, आशा नामदेव, मुन्नी बाई, पूजा रेवाल, आश बाली एवं स्नेह के सेल्फ एडवोकेट्स उपस्तिथ थे।