BIG BREAKING: कपड़े सुखाते समय महिला का मौत से सामना, पहले इसने लिया चपेट में, फिर गिरी छत से, गंभीर हालत में मंदसौर रैफर, हादसा बही पार्श्वनाथ गांव का, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

कपड़े सुखाते समय महिला का मौत से सामना

BIG BREAKING: कपड़े सुखाते समय महिला का मौत से सामना, पहले इसने लिया चपेट में, फिर गिरी छत से, गंभीर हालत में मंदसौर रैफर, हादसा बही पार्श्वनाथ गांव का, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बही पार्श्वनाथ गांव में एक महिला हाईटैंशन लाइन की टपेट में आ गई, उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल मंदसौर रैफर किया गया है। घटना सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार गांव की निवासी 40 वर्षीय महिला अवंति पति भवानीराम इंद्र जाति मेघवाल आज सुबह अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थी। इसी दौरान पर उपर से गुजर रही हाईटैंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे वह बूरी तरह से झुलस गई, और छत से नीचे जा गिरी। 

घटना के बाद परिजन महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल मंदसौर लेकर पहुंचे। जहां उसे बर्निग वार्ड में रखा गया है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि, हाईटैंशन लाइन और उससे संबंधित डीपी को हटाने के लिए पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई।