NEWS : दड़ौली के खेड़ापति बालाजी मंदिर पर हुई कलश स्थापना, नौ दिनों तक हुए धार्मिक आयोजन, इन्होंने लगाई सर्वाधिक बोली, पढ़े खबर
दड़ौली के खेड़ापति बालाजी मंदिर पर हुई कलश स्थापना

रिपोर्ट- संजय नागौरी
दड़ौली। स्थानीय खेड़ापति बालाजी मंदिर के शिखर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ कलश स्थापित हो गया। इस निमित्त नौ दिनों तक यहां पर अनेक धार्मिक आयोजन किए गए। समिति प्रमुख राजेंद्र नागर ने बताया कि बालाजी मंदिर शिखर पर कलश स्थापना का लाभ गांव के सोहनलाल भानेज परिवार को मिला। ध्वज दंड हेतु जगदीशचंद्र भानेज ओर ध्वजा स्थापना में श्याम लाल राठौर के परिवार ने सर्वाधिक बोली लगाकर यह अवसर लिया।
हनुमान जी के मुकुट हेतु राजेंद्र नागर शिक्षक ओर हनुमान जी की गदा के लिए जगदीश चंद्र भानेज द्वारा सर्वाधिक बोली लगाकर लाभ लिया। देवनारायण मंदिर पर नो दिनों तक श्री रामकथा का श्रवण पंडित मनोज कृष्ण वैष्णव के मुखारविंद से किया गया। बालाजी परिसर चबूतरा निर्माण कर शिव परिवार की स्थापना भी की गई। बालाजी परिसर में आयोजित सप्त दिवसीय महायज्ञ में राजेंद्र नागर, और बसंतीलाल भानेज ने सपत्नीक बैठकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इन सभी आयोजनों के पश्चात गांव सहित सभी धर्मालुओं के लिए भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इन सभी आयोजनो में समिति के ईश्वरदास बैरागी, सोनू बैरागी, गजेन्द्र बैरागी, देवीलाल बंजारा, बसंती लाल भानेज, चमन लाल पाटीदार, सत्यनारायण बैरागी, रवि भानेज, सोनू मोदी, जगदीश बैरागी, जीतू मेघवाल आदि ने विशेष सहयोग देकर इस आयोजन को निर्विघ्न सम्पन्न करवाया।