BIG NEWS : औषधि व्यापारी के गोदाम में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखी लपटे, दमकल और पुलिस मौके पर, आगजनी पर काबू पाने के प्रयास जारी, घटना बघाना के इस क्षेत्र की, पढ़े खबर
औषधि व्यापारी के गोदाम में लगी भीषण आग

नीमच। शहर के उप नगर बघाना में मौजूद स्थित गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, और पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए, घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, उप नगर बघाना से छोटी सादड़ी रोड़ पर आनंद भंडार क्षेत्र में मौजूद औषधी व्यापारी मयंक जायसवाल के चिरायता गोदाम में एकाएक भीषण आगजनी हो गई, जिसके बाद आसपास के व्यापारियों, रहवासियों सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीमे और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।
जानकारी यह भी आई है कि, गोदाम में लगी ये आग इतनी भयानक थी कि, इसकी लपटे दूर-दूर तक दिखाई दी। हालांकि फायर बिग्रेड की टीमे मौके पर पहुंची, और आगजनी पर काबू लगभग पा लिया गया है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी रहें।