NEWS: जावद अग्रवाल समाज महिला मंडल ने निकाली गणगौर की झेल, गीतों पर किया नृत्य, दिए झाले, पढ़े खबर
जावद अग्रवाल समाज महिला मंडल ने निकाली गणगौर की झेल, गीतों पर किया नृत्य, दिए झाले, पढ़े खबर

जावद। अग्रवाल समाज महिला मंडल ने मंगलवार को अग्रवाल भवन सराफा बाजार से श्रुति सिंघानीया एवं कनिका अग्रवाल के विवाह की पहली गणगौर की झेल निकाली। गणगौर की झेल शहर के प्रमुख मार्गो पर होते हुए अग्रसेन मांगलिक भवन पर पहुंची। जहां उपस्थित महिलाओं ने ईशर-गणगौर को पानी पिलाया और गणगौर के गीतो पर नृत्य करते हुए झाले दिये।
चहक सिंघानीया एवं अक्षिता सोलंकी ईशर ओर गणगौर बने इस अवसर पर विनिता अग्रवाल, ॠचा सिंघानीया, जुही सिंघानीया, रितु सिंघानीया, प्रिती सिंघानीया, अनिता अग्रवाल, रंजना एरन, अनुराधा गोयल, इंदु गोयल, पुष्पा खजांची, सरिता सिंहल, हनी गोयल, मीनाक्षी गोयल, कविता अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, सुनीता खजांची, संतोष एरन, तनुजा गोयल, लक्ष्मी गोयल, ज्योति गोयल, उषा सिंघानीया, दिपा सिंघानीया, सरोज गोयल, शिला खजांची, लीला अग्रवाल, मनीषा सिंहल, सरोज गोयल सहित अग्रवाल समाज की कई महिलाएं एवं बालिकाए उपस्थित रहीं।