BIG NEWS : आपरेशन मुस्कान, नाबालिग का हुआ अपहरण, तो बघाना थाने पहुंची शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, और लिया बड़ा एक्शन, अब बालिका दस्तयाब, आरोपी शंभुलाल भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
आपरेशन मुस्कान

नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा नाबालिग बालक / बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे "आपरेशन मुस्कान" अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी के मार्गदर्शन एवं बघाना थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से अपहृत बालिका को सकुशल दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 04.03.2025 को थाना बघाना पर फरियादी द्वारा उपस्थित होकर अपनी नाबलिक बेटी को अज्ञात बदमाश के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 80/25 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया। उक्त प्रकरण में एसपी द्वारा स्वयं संज्ञान लिया गया एवं प्रकरण में गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकित जायसवाल द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु 5000 रुपये का ईनाम घोषित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिसके पालन में अपहर्ता बालिका की दस्तयाबी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य विश्लेषण एवं मुखबीर सुचना व सायबर सेल नीमच की मदद से अपहर्ता नाबालिग बालिका को दिनांक 31.05.2025 को आरोपी शंभुलाल पिता रोडीलाल बंजारा (22) निवासी ग्राम चंदामोती दातोली जिला नीमच के कब्जे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भुमिका-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीलेश अवस्थी, सहायक उपनिरीक्षक आनंद निषाद, प्रधान आरक्षक देवीलाल डीगा, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आरक्षक कुलदीपसिंह (सायबर सेल), आरक्षक लखन प्रतापसिंह (सायबर सेल), आर राहुल चंदेल, आर ओमप्रकाश पारगी, आर विनोद राठोर, मआर शिवांगी गोड, मआर लता अहीर और मआर भावना सांवरिया का सराहनीय योगदान रहा।