NEWS : खण्डेलवाल वैश्य समाज की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, इस दिन होगा बुजुर्गों का सम्मान, और अन्नकूट का भव्य आयोजन भी, पढ़े खबर

खण्डेलवाल वैश्य समाज की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

NEWS : खण्डेलवाल वैश्य समाज की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, इस दिन होगा बुजुर्गों का सम्मान, और अन्नकूट का भव्य आयोजन भी, पढ़े खबर

नीमच। खण्डेलवाल वैश्य समाज की कार्यकारिणी की एक अहम बैठक होटल राजभोग पर आयोजित की। जिसमें सर्वसम्मति से अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि, समाज का भव्य अन्नकूट महोत्सव आगामी 26 अक्टूबर रविवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर समाज के 70 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुष वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में छप्पन भोग का आयोजन रहेगा। साथ ही समाज की महिलाएं घर से 5-5 दीपक लेकर आएंगी जिससे दीपक महाआरती होगी।

महिला मण्डल की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगी। वहीं रंगारंग आतिशबाजी भी उत्सव में विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ संत सुंदरदास जी की आरती से होगा, जिसके पश्चात् सभी स्वजातीय बंधुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल व सचिव राजेश लाभी ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव समाज में एकता सहयोग और संस्कारों के संचार का प्रतीक है। सभी समाजबंधु सपरिवार उपस्थित होकर इस पारंपरिक उत्सव की गरिमा बढ़ाएं।

महिला मण्डल अध्यक्ष साधना खण्डेलवाल व कोषाध्यक्ष हेमा वैध ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से समाज के हर आयोजन में उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है। इस बार भी महिलाएं अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को विशेष बनाएंगी। इस अवसर पर परामर्शदाता वरुण खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष नारायण खण्डेलवाल उपाध्यक्ष प्रदीप घीया, कोषाध्यक्ष संतोष पाटोदिया, संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल (सोनू), कार्यकारिणी सदस्य दिनेश दुसाद, राकेश लाभी, राजेश माचीवाल, लव कुलवाल, विष्णु दुसाद, अनुज खण्डेलवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समस्त जानकारी समाज के प्रवक्ता एवं संगठन मंत्री विवेक खण्डेलवाल ने दी।