NEWS : एक पेड़ मां के नाम अभियान, कबीर इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों ने लगाए 101 पौधे, दिया ये बड़ा संदेश, पढ़े खबर
एक पेड़ मां के नाम अभियान

पिपलियामंडी। कबीर इंटरनेशनल स्कूल में हरियाली अमावस्या के अवसर पर ग्रीन-डे मनाया गया। नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राएं हरे रंग की वेशभूषा में सुसज्जित होकर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर कमलेश पमनानी, मैनेजिंग डायरेक्टर कोमल परमार, प्राचार्या रंजना रश्मि एवं उप प्राचार्या प्रीति कपूर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का सिलसिला आरंभ हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम कक्षा एलकेजी के छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षों पर आधारित कविता प्रस्तुत की। नर्सरी व एल के जी के छात्रों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे भाग लिया। जिसमें बच्चे हरे फल एवं सब्जियो की वेशभूषा में आए और उनके महत्व को अपने शब्दों में प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कक्षा यू केजी के छात्रों द्वारा नृत्य एवं सामूहिक गान, कक्षा पहली के छात्रों द्वारा सामूहिक काव्य पाठ, कक्षा दूसरी की छात्रा ने पेड़ के महत्व को अपने शब्दों में प्रस्तुत किया, साथ ही कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने पेड़ों की कटाई रोकने का संदेश दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने एक पौधा मां के नाम अभियान मे सक्रिय भूमिका निभाते हुए वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कर उन्होंने परिवार, समाज एवं देश को " पर्यावरण की रक्षा दुनिया की सुरक्षा" का संदेश दिया। विद्यालय की प्राचार्य महोदय ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को ग्रीन डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है तथा हम पर्यावरण की रक्षा करके दुनिया की रक्षा कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन कक्षा चौथी के छात्र छात्रों ने किया तथा आभार शिक्षक आसिफ खान ने माना।