BIG NEWS: पुरानी रंजिश, और दो पक्षों में खुनी संघर्ष, अब मनासा पुलिस की कार्यवाही, प्राणघातक हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
पुरानी रंजिश, और दो पक्षों में खुनी संघर्ष

नीमच। एसपी अमित तोलानी द्वारा गंभीर अपराधो में फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी व टीम द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले पांच हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासील की।
जानकारी के अनुसार मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम सुण्डी में दिनांक- 23.10.2023 को दो गुटो में पुरानी रंजिश को लेकर हुए खुनी संघर्ष में हुआ था। जिसमे दोनों पक्षो में धारा 307, 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पंजिबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया। अपराध सदर में आरोपीगण ज्ञानसिंह, कम्प्युटर उर्फ मांगीलाल, गोविन्द, सुरजमल और राहुल निवासीगण सुण्डी के घटना दिनांक से ही फरार हो गये थे। जिनकी गिरफ्तारी हैतु एसपी द्वारा प्रत्येक आरोपी पी 2-2 हजार राशी के ईनामी उदघोषणा जारी की गयी थी। फिट बीती दिनांक- 13 फरवरी को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया, और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी ज्ञानसिंह पिता जस्सा बंजारा (52), कम्प्युटर उर्फ मांगीलाल पिता जस्सा बंजारा (36), गोविन्द पिता ज्ञानसिंह बंजारा (26), सुरजमल पिता हजारी बंजारा (40) और राहुल पिता लक्ष्मण बंजारा (22) निवासी सुण्डी को गिरफ्तार किया है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम सउनि आनंद निषाद, रमेश मोरी, आरक्षक तेजसिंह, अनिल धाकड, रमेश बैरागी, देवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्रसिंह, दीपक, विनोद, विवेक, रमेश मालवीय, रघुविरसिंह और आर. चालक राघवेन्द्र सेनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा।