BIG NEWS : फार्च्यूनर पर फायरिंग...! बाइक सवार पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने के बाद भाग निकला ड्रायवर, टीआई बोले नाकाबंदी की, मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर
फार्च्यूनर पर फायरिंग...!

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
नाहरगढ़। पुलिस घेराबंदी के दौरान बाइक पर सवार पुलिसकर्मियों को टक्क्र मारने के बाद एक फार्च्यूनर कार में सवार व्यक्ति भाग निकले। इस दौरान पुलिस द्वारा कार पर फायरिंग की भी सूचना है। हालांकि टीआई ने इस बात से इंकार किया है। आशंका है कि वाहन में मादक पदार्थ था, जिसे पुलिस ने रोकने की कौशिश की, लेकिन वे बाइक पर सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भाग निकले। मामला रविवार को प्रातः 7 बजे का है।
मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर एक फार्च्यूनर कार को पुलिस ने रोकने के लिए दो-तीन जगह नाकाबंदी की थी। इस दौरान गांव खेडा में पल्सर बाइक पर सवार तीन पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने कार को नही रोकी। कार बिल्लोद की ओर से आ रही थी, बाइक पर सवार तीन पुलिसकर्मियों में से किसी ने कार पर करीब तीन बार फायरिंग की। इसके बाद फार्च्यूनर ड्राइवर ने पल्सर बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन पुलिसकर्मी नीचे गिर गए, गनीमती रही कोई हादसा नही हुआ। बाद में फार्च्यूनर ड्राइवर नापाखेड़ा की ओर होकर भाग निकला।
वाहन को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी-
नाहरगढ़ टीआई प्रभात गौड़ का कहना है वाहन को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की थी, फायरिंग नही की गई है।