BIG NEWS : अज्ञात वाहन की टक्कर से सीआरपीएफ जवान की मौत, गृहग्राम मनासा में निकाली अंतिम यात्रा, गॉड ऑफ ऑनर के साथ दी सलामी, पढ़े खबर
अज्ञात वाहन की टक्कर से सीआरपीएफ जवान की मौत

मनासा। सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवान निर्मल बगेरिया की बीती शनिवार की रात करीब 11 बजे सड़क हादसे में रेवली-देवली के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही जवान निर्मल बगेरिया के परिजन और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जवान के शव को देर रात जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव रविवार को सीआरपीएफ कैंपस लाया गया।
जहां से शहीद जवान को पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके गृहग्राम मनासा लाया गया। दोपहर 3 बजे करीब मनासा के मुक्तिधाम में पुष्पचक्र अर्पित कर गॉड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, प्रशासनिक अधिकारी, मनासा थाना पुलिस, सैकड़ों की संख्या में नगर के लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए और भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।