BIG NEWS : अवैध तस्करी पर मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ट्रक से मादक पदार्थ की खैप जप्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार, अब फरार राहुल सहित इसकी तलाश, पढ़े खबर

अवैध तस्करी पर मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : अवैध तस्करी पर मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ट्रक से मादक पदार्थ की खैप जप्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार, अब फरार राहुल सहित इसकी तलाश, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा समस्त सभी अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एएसपी एन.एस सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस द्वारा टाटा 1109 ट्रक से 5 क्विंटल 80 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को मनासा थाने पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि टाटा 1109 ट्रक क्रमांक- पीबी.10.ईएच.4304 को चालक सुखविंदर सिंह पिता अमरसिंह जाट सिख निवासी आलमगिर चला रहा है। ड्रायवर के साईड में बलविंदर सिंह पिता दर्शन सिंह जाट सिख निवासी नथुमांजरा पंजाब का बैठा है। गाड़ी में चने के छिलके के कट्टों के नीचे डोडाचूरा के कट्टे भरे है, जो हाडी पिपल्या तरफ से मनासा व नीमच होकर पंजाब तरफ जाने वाले है। 

सूचना पर रणविर हनुमान मंदिर रामपुरा रोड़ पर कार्यवाही करते हुए सुखविंदर सिंह पिता अमर सिंह जाट सिख (67) निवासी आलमगिर थाना डेलोन जिला लुधियाना पंजाब और बलविंदरसिंह पिता दर्शन सिंह जाट सिख (45) निवासी नथुमांजरा थाना एहमद नगर जिला मलिरकोटला पंजाब के कब्जे वाले एक टाटा 1109 ट्रक क्रमांक- पीबी.10.ईएच.4304 से 580 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व ट्रक जप्त किया। मोके की कार्यवाही कर आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया। अब  आरोपियों से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है।

यह गिरफ्तार, तो यह फरार-

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सुखविंदर सिंह पिता अमरसिंग जाट सिख (67) निवासी आलमगिर थाना डेलोन जिला लुधियाना पंजाब और बलविंदर सिंह पिता दर्शन सिंह जाट सिख (45) निवासी नथुमांजरा थाना एहमदनगर जिला मलिरकोटला पंजाब को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अब फरार आरोपी राहुल पिता जगदीश बंजारा निवासी दायमाखेडी और राजसिंह पिता माखन सिंह निवासी कोट मंगलसिंग नगर मिलेरगंज लुधियाना पंजाब की तलाश कर रही है। 

जप्त सामग्री- 

39 प्लास्टिक के काले कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा वजनी 580 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा (किमती 11,60,000), 242 सफेद प्लास्टिक के कट्टों में भरा चना छिलका वजनी 60 क्विंटल 50 किलो (किमती 1.54.135), टाटा 1109 ट्रक- पीबी.10.ईएच.4304 (किमती 800000) और दो मोबाईल फोन (किमती 12000) 

सराहनीय कार्य- 

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. निलेश सोलंकी, सउनि. आनंद निषाद, आर रघुविरसिंह, आर रमेश मालवीय, आर पिंकेश मोग्या, आर जितेन्द्र सिंह, आर पदमसिंह, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।