NEWS : पिपलियामंडी में माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बांटी मिठाइयां, बताया योगदान, पढ़े खबर
पिपलियामंडी में माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

पिपलियामंडी। महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वी जयंती पिपलियामंडी के टीलाखेड़ा में मनाई गई, इस दौरान माली समाज के समाजजनो ने महात्मा ज्योतीबा फूलें की प्रतिमा को माल्यार्पण कर मिठाई बाट कर के मनाई। आपको बता दे कि यह दिन महात्मा ज्योतिबा फुले के कार्यों और समाज में उनके योगदान को याद करने के लिए मनाई जाती है। महात्मा ज्योतिबा फुले एक सामाजिक कार्यकर्ता, विचारक, लेखक और जाति-विरोधी समाज सुधारक थे।
उन्होंने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर भारत में महिलाओं की शिक्षा के लिए लड़ाई लड़ी और देश में महिलाओं के लिए स्कूली शिक्षा की सुविधा देने वाले पहले व्यक्ति थे। इस मौके पर समाज के वरिष्ट रामलाल राठौर, वरदीचंद राठौर, बगदीराम महावर, राजू उणियारा, बलराम सोलंकी, भूपेंद्र महावर, मन्नालाल राठौर, किशोर उणियारा, श्यामलाल उणियारा, मनोहर माली (महामाया), महेश देवड़ा, किशोर माली, कमल देवड़ा, विजय माली, नागेश्वर माली, मनोज माली, अजय माली, सुंदरलाल जादव, वासुदेव हारोड़ सहित माली समाज के कई वरिष्ठजन मौजूद रहे।