BIG BREAKING: ग्रामीणों ने दोनों शवों को रोड पर रख जताया आक्रोश, जताई हत्या की आशंका, प्रकरण दर्ज करने की मांग की, मामला पुजारी व उसकी पत्नी की संदिग्ध हालत में मिली लाश का-
ग्रामीणों ने दोनों शवों को रोड पर रख जताया आक्रोश, जताई हत्या की आशंका, प्रकरण दर्ज करने की मांग की, मामला पुजारी व उसकी पत्नी की संदिग्ध हालत में मिली लाश का-

नीमच। शनिवार की सुबह रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आलोरी गरवाड़ा में बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी व उसकी पत्नी के संदिग्ध अवस्था में मिले शवों के बाद जहां एक पुलिस प्रशासन इस मामले में गंभीरता से जांच में जुटा है। वहीं दूसरी और ग्रामीणजनों से इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए अपना आक्रोश भी जताया।
जिसे लेकर ग्रामीणजनों ने दोनों पति पत्नी के शवों को रतनगढ़ स्थित डाक बंगले के सामने रख दिया तथा इस मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। जिसे लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये है। जिसे लेकर माना जा रहा है इस मामले में हत्या का प्रकरण भी दर्ज किया जा सकता है।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह ग्राम आलोरी गरवाड़ा के बाबा रामदेव के पुजारी कैलाशचंद्र व उनकी पत्नी रेखा बाई के शव संदिग्ध अवस्था में मिले थे। जहां रेखाबाई की गर्दन पर कुल्हाड़ी के गंभीर वार देखने को मिले। वहीं कैलाशचंद्र का शव फांसी पर लटका मिला था।