NEWS: विधायक परिहार के साथ बीजेपी नेता ने की प्रभारी मंत्री से मुलाकात, जीरन बायपास को लेकर की चर्चा, सौंपा पत्र, पढ़े खबर
विधायक परिहार के साथ बीजेपी नेता ने की प्रभारी मंत्री से मुलाकात, जीरन बायपास को लेकर की चर्चा, सौंपा पत्र, पढ़े खबर

नीमच। जीरन जाम की परेशानी में बायपास ही काम का होगा। इसी दिशा में आज फिर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी एडवोकेट, मण्डल महामंत्री पंडित शुभम शर्मा, रविन्द्र पाटीदार आदि प्रभारी मंत्री के नीमच प्रवास पर उनसे भेंट की।
बीजेपी नेता ने प्रभारी मंत्री से कहां, नीमच जिला कलेक्टर को आपके द्वारा दिए गए आदेशानुसार 7 फरवरी को बायपास दूरी 2 किमी के लिए तीन करोड़ का प्राक्कलन तैयार होकर, राजस्व नक्शा, किसानों की सूची सहित मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग उज्जैन परिक्षेत्र के पास है। इसमें उज्जैन से प्रमुख अभियंता मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग अरेरा हिल्स भोपाल को भी प्राक्कलन भेजा है।
लोकहित में लगातार नगर में लगने वाले जाम के लिए बायपास ही मुख्य काम है। इसलिए तीन करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुरोध विधायक दिलीप सिंह परिहार के साथ प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर से अनुरोध किया गया है। साथ में समस्त दस्तावेज भी प्रभारी मंत्री को प्रस्तुत किए है।