NEWS: नगर परिषद रामपुरा का शपथ ग्रहण समारोह 20 अगस्त को, प्रभारी मंत्री सहित भाजपा के ये दिग्गज नेता होंगे शामिल, पढ़े खबर

नगर परिषद रामपुरा का शपथ ग्रहण समारोह 20 अगस्त को, प्रभारी मंत्री सहित भाजपा के ये दिग्गज नेता होंगे शामिल, पढ़े खबर

NEWS: नगर परिषद रामपुरा का शपथ ग्रहण समारोह 20 अगस्त को, प्रभारी मंत्री सहित भाजपा के ये दिग्गज नेता होंगे शामिल, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। नगर परिषद रामपुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सीमा-जितेंद्र जागीरदार एवं उपाध्यक्ष तथा नवनिर्वाचित पार्षद गणों का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक- 20 अगस्त को होने जा रहा है। 

जानकारी देते हुए चुनाव समिति के संचालक राकेश जैन ने बताया कि, परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जिले की प्रभारी मंत्री माननीय उषा ठाकुर के मुख्य अतिथि में होने जा रहा है। कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में क्षेत्र के सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, विशेष अतिथि संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार, भोजपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला महामंत्री राजेश लड़ा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम सारु, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर के आतिथ्य में संपन्न होगा। 

जैन ने बताया कि, शपथ विधि समारोह प्रातः 11:30 स्थानीय बस स्टैंड रामपुरा पर आयोजित किया जा रहा है।  जिसकी संपूर्ण तैयारी जोर शोर से चल रही है, और पूरे उत्साह पूर्ण वातावरण में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नगर व क्षेत्र के सभी नागरिक गणों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।