BIG NEWS : तालाब में नहाने पहुंचा बालक, फिर चंद मिनटों बाद हुई अनहोनी, पानी की गहराई में समाया गोलू, घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम को मिली सफलता, यहां मिला शव, रामपुरा पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
तालाब में नहाने पहुंचा बालक

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। नगर के बड़ा तालाब दुर्गा सागर में शुक्रवार को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। आज दोपहर करीब 1:30 बजे कुछ युवक इस तालाब में नहा रहे थे, और इसी दौरान तैरते समय गोलू पिता नीरज रसानिया (17) नाम का बालक तालाब की गहराई में पहुंचते हुए पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशसनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची, और रेस्क्यू शुरू किया।
हादसे के करीब 4 से 5 घंटे बाद गोताखोरों की टीम को सफलता हाथ लगी, और मृतक बालक गोली के शव को पाने से बाहर निकाला गया। जिसके बाद शव को शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां शनिवार सुबह मृतक का पीएम होगा, और शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।