NEWS: प्रजापति समाज ने राधाकृष्ण को लगाया छप्पन भोग, कुछ इस तरह सजाया मंदिर को, भक्तों ने की प्रसादी ग्रहण, पढ़े खबर
प्रजापति समाज ने राधाकृष्ण को लगाया छप्पन भोग

मनासा। अधिक मास के चलते मनासा नगर में प्रजापति समाज द्वारा राधाकृष्ण मंदिर पर समाजजन द्वारा छप्पन भोग का आयोजन रखा गया। बुधवार को देर शाम 8 बजे से धोबी मोहल्ला स्थित राधे कृष्ण मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन रखा गया। आयोजन पूर्व पूरे मन्दिर को फूलो से व रोशनी से सजाया।
हवन अभिषेक पूजन पाठ के बाद राधा कृष्ण मंदिर पर देर शाम दर्शन करने व छप्पन भोग प्रसादी लेने बड़ी संख्या मे नगर के सैकड़ो भक्तजन पहुंचे व दर्शन लाभ लेकर प्रसादी ग्रहण की।