NEWS : पूज्य श्री चालीहा महोत्सव 2025 का ऐतिहासिक शंखनाद, वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान झूलेलाल का अभिषेक एवं आकर्षक श्रृंगार, पारंपारिक भजनों पर झूम उठा सिंधी समाज, पढ़े खबर
पूज्य श्री चालीहा महोत्सव 2025 का ऐतिहासिक शंखनाद

नीमच। पूज्य श्री चालीहा साहब का चालीस दिवसीय पर्व चालीहा महोत्सव - 2025 का ऐतिहासिक शंखनाद श्री झूलेलाल बहराणा समिति एवं विश्व सिंधी सेवा संगम मुख्य शाखा के सयुक्त तत्वावधान मे गत बुधवार को प्रातः 9 बजे विकास नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पर हर्षोल्लास से हुआ। जिसके अंतर्गत लाल साईं के सेवादार ने वैदिक मंत्रोच्चार से भगवान झूलेलाल का पंचामृत से अभिषेक कर झूलेलाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात भजन कीर्तन, आरती, पल्लव और अरदास कर प्रसाद वितरण किया।
आयोजनकर्ता द्वय समिति के अध्यक्ष दिलीप लालवानी व रमेश केवलानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि चालिहो सिंधी महोत्सव जिसे चालियो साहिब के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया भर में सिंधी हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक अत्यंत महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निरंतर चौथी बार चालीसा महोत्सव- 2025 सिंधी समाज द्वारा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 16 जुलाई से आगामी 24 अगस्त तक प्रतिदिन सिंधी समाज के प्रत्येक घर-घर जाकर नि:शुल्क बहराणा साहब आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक घर जाकर झूलेलाल की ज्योत प्रज्वलित कर झूलेलाल को रिझाया जाएगा और श्री लाल साईं के नाम की धूम मचाई जाएगी।
इसी तारतम्य में बुधवार शाम 6 बजे भाग्येश्वर महादेव मंदिर महिला समिति के सौजन्य से भाग्येश्वर महादेव मंदिर स्थित गोविंदराम आलमचंद हाल में चालीहा महोत्सव- 2025 के पहले बहराणा साहेब की धूम मची। सर्व प्रथम भाग्येश्वर महादेव मंदिर समिति के पुरुष व महिला पदाधिकारीयों द्वारा भाग्येश्वर महादेव मंदिर स्थित झूलेलाल मंदिर पर इष्टदेव झूलेलाल की आकर्षक प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण के साथ द्वीप प्रज्जित उपरांत गोविंदराम आलमचंद हाल में लाल साईं की ज्योत प्रज्वलित कर बहराणा साहब का शुभारंभ किया गया।
झूलेलाल बहराणा समिति के भजन प्रवाहक सेवादार पुरुषोत्तम लखवानी, दिलीप लालवानी, सुरेश 'कान्हा' मूलचंदानी, कमल मूलचंदानी (रामा होजयरी), दौलत मोटवानी एवं सहयोगियों के द्वारा झूलेलाल के पारंपारिक कर्णप्रिय मधुर-मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई, जिन पर उपस्थित समाजजन खूब जमकर झूमे नाचे। सारा हाल आयोलाल झूलेलाल-बेड़ा ही पार और जय झूलेलाल के जयकारों से गुंजायमान हो उठा और उपस्थित समाजजन झूलेलाल की भक्ति की मस्ती में मस्त हो गए। अंत में देश, समाज और सनातन संस्कृति की सुख, शांति, समृद्धि व खुशहाली के लिए आरती, अख्खा, पल्लव एवं अरदास कर हाथ प्रसादी के साथ ही बहराणा साहब का विश्राम हुआ।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, वर्तमान अध्यक्ष 'मुखी' ईश्वर आहूजा, महासचिव महेश वर्धानी, उपाध्यक्ष राजकुमार मंगनानी, कोषाध्यक्ष पुरन रामचंदानी, सचिव संतोष कोटवानी, सह सचिव किशन अंदानी व राजेश सोनी, पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती आकांक्षा तलरेजा, महासचिव मधु केवलानी, सचिव सिमरन सोनी, कोषाध्यक्ष सुहाना बदलानी, सपना लालवानी, पर्व अध्यक्षा पूजा केवलानी, भाग्येश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष गुरमुखदास दादवानी, उपाध्यक्ष रमेश अंदानी, कोषाध्यक्ष सुरेश आहूजा, रूपचंद भाग्यवानी, नारायणदास होतवानी, भाग्येश्वर महादेव मंदिर महिला समिति अध्यक्षा स्नेहा तलरेज़ा, सचिव हिना बदलानी, कोषाध्यक्ष पिंकी तलरेजा, ISSS अध्यक्षा दिव्या लालवानी, कोमल भाग्यवानी, दिव्या भाग्यवानी, लाजवंती अंदानी, मीनू लालवानी, VSSS महिला संगठन अध्यक्षा खुशबू अठवानी, राकेश अठवानी, चेतन (चिंटू) लोहाणा, नितिन उदासी, प्रकाश उदासी, मनीष हिरानी, गिरीश अंदानी, रवि थदानी, दीपक बुद्धवानी, गौतम दासानी, अनिल चावला, गजेंद्र चावला, एवं सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।