WOW ! शहरवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, नीमच में इस तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, भूमिपूजन आज शाम को, सांसद और विधायक सहित ये कार्यक्रम में होंगे शामिल, पढ़े खबर

शहरवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात

WOW ! शहरवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, नीमच में इस तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, भूमिपूजन आज शाम को, सांसद और विधायक सहित ये कार्यक्रम में होंगे शामिल, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विकास कार्यों की श्रंखला में 26 मई को नीमच शहरवासियों को एक बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। कार्यक्रम के अंतर्गत 26 मई को  सायंकाल 4.30 बजे अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक- 09 स्थित ग्वालटोली तालाब के 1 करोड 4 लाख 81 हजार की लागत से होने वाले तालाब सौदर्यीकरण एवं वाटर बॉडी रिजूवीनेशन कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आमंत्रित अतिथिगणो के करकमलो से रखा गया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दारासिंह यादव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चोपड़ा करेंगी। 

विशेष अतिथि के रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जमनालाल पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष रंजना-करणसिंह परमाल, लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी, पार्षद हरगोविंद दीवान, समस्त सभापतिगण, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। कार्यालय अधीक्षक शर्मा ने समस्त जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।