BIG NEWS : 60 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो तस्कर फरार, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
60 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। थाना प्रभारी विक्रम इवने की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां उन्होंने 60 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पकड़ा है। यह कार्रवाई बीती रात्रि रात्रि गस्त के दौरान निनोरा खोखरा रोड कॉलेज के सामने की गई, जहां तस्कर शाहिद उर्फ लाल पिता फारूक उम्र 25 वर्ष निवाशी बोतलगंज थाना क्षेत्र पिपलियामंडी को गिरफ्तार किया गया वही मामले में दो आरोपी शोलेश और फिरोज निवाशी मुल्तानपूरा फरार है।
पुलिस ने तीनो तस्करो के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। थाना प्रभारी विक्रम इवने की टीम की इस सफलता की सराहना की जा रही है।