BIG NEWS : रैकी के बाद लूट की वारदात, फिर मंदसौर पुलिस आई हरकत में, अब पूरे गिरोह का पर्दाफाश, लाखों रूपए बरामद, और लक्जरी कार भी जप्त, आरोपी आखिर क्यों देते थे ऐसी घटना को अंजाम, पढ़े इस खबर में
रैकी के बाद लूट की वारदात

मंदसौर। नाहरगढ़ थाने पर दिनांक 24.12.2024 फरियादी किशोर पिता सीताराम पाटीदार निवासी सिरपोई थाना सुसनेर जिला आगर मालवा के व्दारा बताया कि फरियादी तथा उसका साथी राहुल पाटीदार के साथ स्वयं की लहसुन व मैथीदाना बेचने के लिये मन्दसौर नीमच मण्डी पीकअप क्रमांक एम.पी. 13 जी.बी. 2792 से आये थे, फसल बेचने उपरांत जब अपने गांव सिरपोई जा रहे थे। तभी रुपणी चौपाटी पर एक बिना नम्बर की कार द्वारा ओव्हर टेक कर पीकअप को रोक कर उसमे सवार 04 व्यक्तियों द्वारा नगदी रुपये लुटकर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नाहरगढ पर अज्ञात व्यक्तियो के विरुध्द अपराध कम्रांक 486/24 धारा 307 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना प्रारंभ की।
थाना सुवासरा की घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक: 28.12.2024 फरियादी राचरण उर्फ बबलू पिता बालचन्दजी राठौर निवासी बांड गांव थाना माचलपूर जिला राजगढ के व्दरा बताया कि फरियादी तथा उसका साथी भगवानसिंह पिता बालूसिंह सौ.राज. निवासी बांड गांव के साथ स्वयं की लहसुन बेचने के लिये मन्दसौर नीमच मण्डी विरमसिंह की पीकअप क्रमांक एम.पी. 39 जी. 3947 से अपने गांव से नीमच मन्दसौर मण्डी वाहन चालक प्रेम पिता भैरुलाल मालवीय को लेकर गये थे। दिनांक 27.12.2024 को लहसुन बेचकर वापस लहसुन के बेचे हुए कुल 430000 रुपये लेकर खाली पीकअप वाहन मे खल भरकर अपने घर मन्दसौर के रास्ते होते हुए सीतामउ सुवासरा रुनिजा होते हुए जा रहे थे कि रास्ते मे भरपूर व हनुमंतिया के बीच अज्ञात चार व्यक्तियो के व्दारा पीकअप रुकवाकर पीकअप वाहन को एक्सीडेन्ट करके तथा गाडी में गाये भरी होना बताया गया। उक्त व्यक्तियो के व्दारा वाहन को चेक करवाने का कहने पर वाहन पीकअप चालक प्रेम के व्दारा वाहन का तिरपाल उठाकर दिखा रहा था कि इसी दौरान अज्ञात बदमाशो के व्दारा फरियादी रामचरण व उसके साथ भगवानसिंह के पास रखे रुपये व मोबाईल लुटकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सुवासरा पर अज्ञात व्यक्तियो के विरुध्द अपराध कम्रांक 331/24 धारा 309(6),3(5) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना प्रारंभ की गई।
कार्यवाही का विवरण-
इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के द्वारा थाना सुवासरा पर हुई लूट की वारदात के अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतारसी कर शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर गोतम सोलंकी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं SDOP महोदय सीतामउ दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति एवं थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक प्रभात गौड ने थाना स्तर पर प्रथक प्रथक टीमो का गठन किया गया, तथा टीमो को अज्ञात आरोपीयो की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
थाना सुवासरा की टीम के व्दारा प्रकरण से संबंधित एक एक कडी जोडते हुए तकनीकी एवं मनोवेज्ञानिक तरिके से अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतारसी की गई। प्रकरण मे यह बात सामने आयी कि एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एम.पी. 09 डी.एल. 2959 में आये अज्ञात व्यक्तियो के व्दारा वारदात की गई। जो संदेही आरोपी संदीप पिता राजाराम गुर्जर निवासी पचेटी थाना कानड को पुलिस गिरफ्त मे लेकर सघनता से पूछताछ की गई। जिसके व्दारा अपने साथीयान संजय पिता देवीसिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोहडिया थाना नलखेडा जिला आगर मालवा, गोविन्द पिता रोडसिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कृपालपुर कोलिया थाना कानड जिला आगर मालवा व राहुल पिता कचरुलाल मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी शिवपहाडी कानड थाना कानड जिला आगर मालवा के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया गया।
प्रकरण मे आरोपीयो के कब्जे से 3,00,000/- रुपये नगद एवं लूटा गया मोबाईल एवं घटना घटित करने वाली एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एम.पी. 09 डी.एल. 2959 जप्ती की गई है। प्रकरण के आरोपीयो व्दारा पूर्व मे दिनांक 24.12.2024 थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर क्षेत्र तथा दिनांक 18.12.2024 को थाना कानड जिला आगर मालवा क्षेत्र मे भी लूट की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। प्रकरण मे आरोपीयो से ओर भी पुछताछ के लिये पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने संदीप पिता राजाराम गुर्जर (18) निवासी पचेटी थाना कानड, संजय पिता देवीसिंह गुर्जर (21) निवासी ग्राम कोहडिया थाना नलखेडा जिला अगर-मालवा, गोविन्द पिता रोडसिंह गुर्जर (21) निवासी ग्राम कृपालपुर कोलिया थाना कानड और राहुल पिता कचरुलाल मालवीय (23) निवासी शिवपहाडी कानड थाना कानड जिला आगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नीले रंग की एक बलेनो कार क्रमांक एमपी.09.डीएल.2959, लुटे गये रुपयो में से कुल 3 लाख नगदी और एक वीवो कम्पनी का मोबाईल मोबाइल जप्त किया है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरिक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी सुवासरा, निरी. प्रभात गौड थाना प्रभारी नाहरगढ़, उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी रुनिजा, सउनि सोहनसिंह सौलंकी, प्रआर सुरेन्द्र चौधरी, कमलेश देतरिया, आरक्षक कृष्णपालसिंह, अनिल यादव, विशालसिंह, मोतीलाल, जुझारसिंह, आर राकेश नागदा थाना सुवासरा तथा थाना नाहरगढ़ की टीम उनि. ओमप्रकाश राठौर, सउनि कैलाश बघेल, रसीद पठान, अजय चौहान, प्रआर दीपक, दिलावर, नरेन्द्र, आर, महेन्द्र लियाकत, प्रआर उमंग, दीपांशु व दिगपालसिंह थाना दलौदा तथा सायबर सेल टीम प्रआर आशीष बैरागी और मनीष बघेल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।