NEWS : गुरु पूर्णिमा महोत्सव, पिपलियामंडी के इस गार्डन में होगा आध्यात्मिक आयोजन, भंडारा के रूप में महाप्रसादी का वितरण भी, पढ़े खबर
गुरु पूर्णिमा महोत्सव

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में पिपलिया नगर के फाटक मोहल्ला स्थित शगुन गार्डन में 24 जुलाई को एक भव्य एक दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गुरुवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में आध्यात्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन तथा भंडारा महाप्रसादी (बैठक भोजन) का आयोजन किया जाएगा।
इस पावन आयोजन की जानकारी दिव्य ज्योति जागृती संस्थान श्री गुरू आशुतोष महाराज जी की साध्वी शिष्याओ द्वारा बताया कि श्री गुरु पूर्णिमा का यह पर्व मोक्ष एवं शुचिता प्रदान करने वाला है। इस अवसर पर गुरुपूजन के माध्यम से अनन्त ब्रह्म से जुड़ी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया जा सकता है। संस्था ने समस्त नगरवासियों से इस देवदुर्लभ पावन अवसर पर सहपरिवार एवं मित्रमंडली सहित उपस्थित होकर गुरु कृपा का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है। आयोजकों ने सभी से समय पर पहुँचने और आयोजन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है।