BIG NEWS : अनूठी भावना, सांवलिया सेठ को चढ़ाई चांदी की बंदूक, गोली और लहसुन, अब चर्चा का विषय बना भक्त का ये चढ़ावा, पढ़े मनीष मालानी की ये खास खबर

अनूठी भावना

BIG NEWS : अनूठी भावना, सांवलिया सेठ को चढ़ाई चांदी की बंदूक, गोली और लहसुन, अब चर्चा का विषय बना भक्त का ये चढ़ावा, पढ़े मनीष मालानी की ये खास खबर

चित्तौड़गढ़। भगवान श्री सांवलिया सेठ के भक्तों की आस्था और भेंट देने की अनोखी परंपरा हमेशा चर्चा में रहती है। किसी ने चांदी का मकान चढ़ाया, तो किसी ने पेट्रोल पंप, मोबाइल या फसलें तक चढ़ा दीं, लेकिन इस बार जो चढ़ावा सामने आया है, उसने सभी को चौंका दिया है। एक अज्ञात भक्त ने श्री सांवलिया सेठ को करीब आधा किलो चांदी से बनी बंदूक के साथ चांदी की ही एक गोली और चांदी की दो लहसुन भेंट की है।

यह अनोखी भेंट इन दिनों मंदिर परिसर और श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के मुताबिक, चांदी की इस बंदूक का वजन लगभग 500 ग्राम है, और इसे बड़ी ही बारीकी से तैयार किया गया है। हालांकि बंदूक देने वाले भक्त ने अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन उसकी आस्था का यह अंदाज निश्चित ही सबका ध्यान खींच रहा है।

श्री सांवलिया सेठ को भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर तरह-तरह की चीजें चढ़ाते हैं। कोई चांदी का मोबाइल, तो कोई ट्रैक्टर, मकान या पूरी फसल चढ़ा देता है। सांवलिया सेठ के दरबार में हर माह करोड़ों रुपये का चढ़ावा आता है और यह मंदिर देशभर में करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है।

लेकिन चांदी की बंदूक पहली बार देखने को मिली है। दर्शन करने पहुंचे भक्त इस चढ़ावे को देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं और इसे अलग-अलग भावनाओं से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ लोग इसे शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक मान रहे हैं, तो कुछ इसे श्रद्धा का नया रूप कह रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने चढ़ावे को स्वीकार कर इसे सुरक्षित रूप से मंदिर के भंडार में रखवा दिया है। हालांकि इस चढ़ावे के पीछे भक्त की भावना क्या रही, यह तो वही जानता है