BIG NEWS : ऑपरेशन नीमच आई, शहर की सुरक्षा में CCTV कैमरे प्राप्त, अब इन क्षेत्रों में भी तीसरी आंख तैनात, पुलिस की ईमानदारी को व्यापारी ने कुछ यूं किया सलाम, पढ़े खबर

ऑपरेशन नीमच आई

BIG NEWS : ऑपरेशन नीमच आई, शहर की सुरक्षा में CCTV कैमरे प्राप्त, अब इन क्षेत्रों में भी तीसरी आंख तैनात, पुलिस की ईमानदारी को व्यापारी ने कुछ यूं किया सलाम, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था पर नियत्रंण एवं अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरूध्द कार्यवाही एवं आपराधिक प्रकरणों में साक्ष्य संकलन व जान-माल की सुरक्षा हेतु शहर एवं ग्रामीण क्षैत्रों में जनसहयोग के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु ‘‘नीमच आई’’ अभियान प्रारंभ किया गया है। उक्त अभियान मुख्यतः तीन चरणों में प्रारंभ किया गया है। 

प्रथम चरण में कानून व्यवस्था की दृष्टी से संवेदनशील मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाना, द्वितीय चरण में शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में स्थित विभिन्न समुदायों के धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे एवं तृतीय चरण में ग्रामीण क्षैत्रों को कवर किया जा रहा है। जिसमे हाईवे एवं अन्य मार्गो को चिन्हित कर ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरें लगाने संबंधी लक्ष्य रखा गया है।

ऑपरेशन ‘‘नीमच आई‘‘ के तहत जन सहयोग से प्रथम चरण में कानून व्यवस्था की दृष्टी से संवेदनशील स्थानों पर 502 सीसीटीवी कैमरे, द्वितीय चरण में शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में स्थित विभिन्न समुदायों के धार्मिक स्थलों पर 219 सीसीटीवी कैमरे एवं तृतीय चरण में हाईवे एवं अन्य मार्गो को चिन्हित कर ग्राम पंचायतों में 806 सीसीटीवी कैमरें लगाये जा चुके है। इस प्रकार अभियान ‘‘नीमच आई‘‘ के माध्यम से वर्तमान तक कुल 1527 सीसीटीवी कैमरें जन सहयोग से लगवाये गये है। 

अप्रेल 2025 में मंडी व्यापारी संजय अग्रवाल के मुनीम गोपाल निवासी अमर कॉलोनी बघाना का वाहन से कृषि उपज मंडी चंगेरा जाने के दौरान एक्सीडेंट हो जाने से सिर में चोट लगने से बेहोश हो गये थे। उक्त घटना के द्वौरान श्रमदान कर रहे पुलिस कर्मियों द्वारा घायल की जानकारी ली जाकर गाड़ी पर रखे बैग की तलाशी के दौरान अत्यधिक मात्रा में नगदी रखी होने से निरीक्षक रेडियो मनीष गेहलोत द्वारा तत्काल एसपी को उक्त घटना के संबंध में जानकारी दिये जाने एवं एसपी द्वारा निरीक्षक रेडियो मनीष गेहलोत को उक्त वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर मूल मालिक का पता लगाने संबंधी निर्देश दिये जाने के उपरांत दुपहिया वाहन मंडी व्यापारी संजय अग्रवाल के नाम होने से उसके मोबाईल नम्बर ज्ञात कर शीघ्र बैग में रखी नगदी को मूल मालिक संजय अग्रवाल को बुलाकर उनके सुर्पूद किया गया। 

मंडी व्यापारी संजय अग्रवाल द्वारा नीमच पुलिस की ईमानदारी को सलाम करते हुए नीमच पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘नीमच आई‘‘ की प्रशंसा की जाकर ऑपेरशन नीमच आई के तहत 16 सीसीटीवी कैमरे डोनेट किये गये। उक्त कैमरे जामा मस्जिद, कमल चौक, फ्रुट मंडी, ग्यारसीलाल चौराहा एवं कुम्हारा गली में लगवाये गये है।