NEWS : नीमच में एलटी लाईन का विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित, शहर के गोमाबाई रोड़ सहित इन क्षेत्रों की बत्ती होगी गुल, ये होगा कटौती का समय, पढ़े खबर
नीमच में एलटी लाईन का विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित

नीमच। दिनांक 25.07.2025, शुक्रवार को एल.टी. लाईन का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। सहायक यंत्री (शहर) द्वारा बताया गया कि, दिनांक 25.07.2025, शुक्रवार एल.टी. लाईन पर कार्य होने से एलटी लाईन का विद्युत प्रदाय प्रातः 10:30 बजे से दोपः 01 बजे तक बंद रहेगा। एल.टी. लाईन बंद रहने से गोमाबाई रोड़, आयकर आफिस आदी क्षेत्र प्रभावित रहेगा। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।