BIG NEWS : नार्कोटिक्स विंग ने पकड़ा मादक पदार्थ, अभिरक्षा में बिगड़ी आरोपी युवक की तबियत, निजी अस्पताल में चला उपचार, पर आज हो गई मौत, मामला मंदसौर का, पढ़े खबर
नार्कोटिक्स विंग ने पकड़ा मादक पदार्थ

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। एमपी के मंदसौर शहर के इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पकड़े गए एक युवक की पहले तबियत बिगड़ी, और फिर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, घटना के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया, और मामले की जांच पड़ताल जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, नार्कोटिक्स विंग ने कार्यवाही करते हुए बुधवार को 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जप्त किया था। कार्यवाही के दौरान नार्कोटिक्स विंग ने महिपाल सिंह नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया था। विंग की अभिरक्षा में ही देर रात युवक की तबियत बिगड़ने लगी, तो अधिकारियों ने युवक को तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों द्वारा गंभीरता से युवक का उपचार भी किया गया, लेकिन गुरूवार को उपचार के दौरान युवक महिपाल सिंह की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, उक्त मृतक युवक पूर्व में भी तस्करी के आरोप में 12 साल सजा काट चुका था। बुधवार को विंग ने उसे फिर मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़ा। मामले में मदंसौर नार्कोटिक्स विंग के टीआई राकेश चौधरी का कहना है कि, युवक की मौत हो गई है, और कार्यवाही जारी है।