NEWS : नीमच के इस कॉलेज में युवा उत्सव का शुभारंभ, रांगोली और नृत्य सहित हुई कई प्रतियोगिताएं, इन छात्राओं ने मारी बाजी, तो आज होंगे ये खास कार्यक्रम, पढ़े खबर

नीमच के इस कॉलेज में युवा उत्सव का शुभारंभ

NEWS : नीमच के इस कॉलेज में युवा उत्सव का शुभारंभ, रांगोली और नृत्य सहित हुई कई प्रतियोगिताएं, इन छात्राओं ने मारी बाजी, तो आज होंगे ये खास कार्यक्रम, पढ़े खबर

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इस सत्र के महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कॉलानी व वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा सरस्वती पूजन के साथ हुआ। संगीत विभाग की छात्राओं व डॉ. अमृता सोनी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सर्वप्रथम रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ईशा सोनी ने प्रथम, हर्षिता बोरीवाल ने द्वितीय व निकिता धाकड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इसके बाद नृत्य व गायन विधाओं की रंगारंग शुरुआत हुई। एकल नृत्य (शास्त्रीय) में निहारिका अहीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में एंजेल मित्तल व ग्रुप ने प्रथम एवं तनीषा जाट एवं ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन सुगम में कौसर जहां ने प्रथम, रवीना मेघवाल द्वितीय व कोमल महेडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह गायन भारतीय में कोमल महेड़ा एवं ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल वादन (नॉन परकुसन) में विस्मिता जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

कार्टूनिंग में निशात ने प्रथम, नेहा गुर्जर ने द्वितीय व हेमलता बनौधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पॉट पेंटिंग में प्रथम, द्वितीय व तृत्तीय स्थान क्रमशः हर्षिता बोरीवाल, अजलिना व निशात ने प्राप्त किया। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रश्मि हरित ने बताया कि इसके साथ ही आज अभिनय की प्रतियोगिताओ में स्किट, मिमिक्री, एकांकी, मुकाभिनय, पोस्टर एवं कोलॉज की विधाएं महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी।