BIG NEWS: पहले घर में घूसे, महिला से की मारपीट, फिर दिया लूट की वारदात को अंजाम, FIR के बाद डीकेन पुलिस की कार्यवाही, मनासा क्षेत्र का रविंद्र और मनीष गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, पढ़े ये खबर

पहले घर में घूसे, महिला से की मारपीट, फिर दिया लूट की वारदात को अंजाम, FIR के बाद डीकेन पुलिस की कार्यवाही, मनासा क्षेत्र का रविंद्र और मनीष गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: पहले घर में घूसे, महिला से की मारपीट, फिर दिया लूट की वारदात को अंजाम, FIR के बाद डीकेन पुलिस की कार्यवाही, मनासा क्षेत्र का रविंद्र और मनीष गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, पढ़े ये खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में सम्पत्ति संबंधित लूट के अपराधों की पतारसी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश तथा नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल, थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद के मार्गदर्शन में चोकी प्रभारी डीकेन उनि निलेश सोलंकी के द्वारा दिनांक 22-23.03.2022 की रात्रि में ग्राम कुण्डला में पति-पत्नि के साथ हुई लूट की घटना के मामलें में 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लूटा गया मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 22-23.03.2022 को ग्राम कुण्डला से रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा फरियादी के मकान में घुसकर फरियादी की पत्नि के साथ मारपीट कर फरियादी एंव उसकी पत्नि को डरा धमकाकर सोने-चॉदी के आभूषण व नगदी लूट कर ले गये। जिस पर से थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 42/2022 धारा 394,450,397 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर से आरोपी रविन्द्र पिता नरेन्द्र कर्मावत बॉछडा (19) एंव मनीष पिता रोशन कर्मावत बॉछडा (21)  निवासीयान ग्राम पिपलिया रुण्डी थाना मनासा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही सदर अपराध में आरोपीगणों की निशादेही से घटना में लूटा गया मश्रुका सोने व चांदी के आभूषणों एंव नगदी रुपये को जप्त किए गए है, तथा प्रकरण में आरोपी राहुल पिता जगदीश बॉछडा निवासी ग्राम चडौली थाना नीमच सिटी एंव अक्षय पिता मुकेश बॉछडा निवासी ग्राम बर्डिया थाना मनासा के फरार होना पाए गए, जिनकी तलाश जारी है, एंव गिरफ्तार आरोपीयों से अन्य सम्पत्ति संबंधित अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आनन्दसिंह आजाद थाना प्रभारी रतनगढ, उनि निलेश सोलंकी चोकी प्रभारी डीकेन एंव उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।